रानीवाड़ा (जालोर). उपखंड क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार रानीवाड़ा के उपखंड मजिस्ट्रेट प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने कोरोना प्रोटोकॉल और एडवाइजरी की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील की है. साथ ही बैठकों, मृत्यु भोज, धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं हो इसके लिए विशेष निगरानी दल का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें- कर्नल राठौड़ की मुख्यमंत्रियों से अपील, कहा- 'टीम इंडिया' में शामिल होकर भारत को 'आत्मनिर्भर बनाएं'
उपखंड मजिस्ट्रेट अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गठित की गई है. ये टीम योजनाबद्ध तरीके से अपने-अपने क्षेत्र में मृत्यु भोज अधिनियम की पालना करवाएगी. साथ ही टीम सावन मास के मद्देनजर धर्मिक स्थलों पर निगरानी रखते हुए आमलोगों को एडवइजरी की सख्ती से पालना करवाएगी. उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और पीईईओ को भी अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रमों, मृत्यु भोज, बैठकों में गाइडलाइन के अनुसार धारा-144 की पूर्णत: पालना सुनिश्चित के लिए निर्देशि दिए हैं.
यह भी पढ़ें- भरतपुरः भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, एक घायल
वहीं अग्रवाल ने आमजन को सावन मास में घरों में ही पूजा करने, मंदिर पर इकट्ठा नहीं होंने और भीड़-भाड़ इलाकों से दूर रहने की अपील की है. अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने मृत्यु भोज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अग्रवाल ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.