सांचौर (जालोर). जिले के सांचोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर अवैध अंग्रेजी शराब के 52 कार्टून वाहन में छिपाकर गुजरात लेकर जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब और गुजरात रजिस्ट्रेशन नंबर का एक वाहन जब्त किया है.
बता दें कि, अवैध शराब तस्करी की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार और सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, सांचोर पुलिस उप अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के सुपरविजन में सांचौर थाना अधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हड़ेतर सरहद में नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी (नंबर GJ 05 JE 5741) आती दिखाई दी. वाहन के काले शीशे लगे हुए थे.
ये पढ़ें: जालोर: सांचौर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को देखकर वाहन चालक ने नाकाबंदी तोड़कर वाहन को पथमेड़ा की तरफ तेज गति से भगाया. इस पर थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित ने सरकारी वाहन से उक्त वाहन का पीछा किया. सरहद पथमेड़ा में आगे रास्ता बंद होने से आरोपी ने अपने वाहन को वापस घुमाया गया मगर आगे पुलिस के वाहन से रास्ता अवरुद्ध हो गया, जब अपने वाहन को वापस पीछे लेने लगा तो वहां संकरे रास्ते में नीम के पेड़ से टकरा जाने से अवरूद्ध होकर रूक गया. जिस पर वाहन चालक भगवानाराम अरणाय को दस्तयाब किया गया.
ये पढ़ें: सिरोही: पेड़ से लटका मिला नाबालिग लड़की का शव
पुलिस के वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब के कुल 52 कार्टून भरे हुए पाए गए. जिन्हें नियमानुसार बरामद किया गया. साथ ही मुलजिम भगवानाराम को गिरफ्तार किया गया. भगवानाराम के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब परिवहन के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है. कार्रवाई में सांचोर पुलिस थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल किशनाराम, पूनमाराम, जगराम, धर्माराम, हड़मानाराम, भंवरलाल शामिल थे.