रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के जाखड़ी सड़क मार्ग स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में रविवार को विज्ञान मेला आयोजित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु दान चारण ने बताया कि मेले के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ अपने परिवेश के बारे में समझ विकसित करना है.
मेले में विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल और प्रोजेक्ट प्रदर्शित कर प्रतिभा का परिचय दिया. अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान खंड समन्वयक करणाराम देवासी ने कहा कि विज्ञान मेला के आयोजन से बच्चों में अन्वेषण और रचनात्मकता का विकास होता है. इससे उनके सोचने-समझने की शक्ति का भी विकास होता है. इसीलिए ऐसे आयोजन में ना सिर्फ बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए, बल्कि अभिभावकों को अपने बच्चों को ऐसे मेलों या आयोजनों में जरूर लाना चाहिए.
विद्या भारती रानीवाड़ा के अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी ने कहा कि विद्यालय परिवार की ओर से ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास बढ़ाने में मदद किया जा रहा है. इस दौरान विद्यालय स्टाफ सहित कई विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.