आहोर(जालोर). जिले के आहोर थाना क्षेत्र के पावटा ग्राम पंचायत में सरपंच पति पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बता दें कि युवक ने मारपीट करने का मामला आहोर थाना में दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार परिवादी शंभू सिंह पुत्र जबर सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड पर सरपंच से हस्ताक्षर करवाने गया था. इस दौरान सरपंचपति मदन सिंह स्कूल के समय पंचायत में बैठा था, जबकि वह पेशे से सरकारी शिक्षक हैं. शंभू सिंह ने बताया कि सरपंचपति से सरपंच के बारे में पूछने पर उसने गाली गलौच करने लगा. उसने बताया कि गाली गलौच के बाद वह मारपीट करने लगा. वहीं सरपचपति की ओर से की गई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- समारोह के बीच जब भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया छूने लगे कांग्रेस विधायक के पैर
उम्मेदपुर पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल शैतान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.