जालौर. जिले के बागरा रेलवे फाटक के पास ग्रेनाईट फैक्ट्री के मुनीम के साथ लूट का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे और मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू की. बागरा थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि ग्रेनाइट इकाई के एक मुनिम द्वारा बाइक पर रूपए ले जाने के दौरान दो बाइक सवार चार बदमाश मुनीम से रूपए लूट कर फरार हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है. घटना की जानकारी के बाद जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है. और आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि अभी तक पुलिस या पीड़ित की ओर से लूट की राशि की जानकारी नहीं दी गईं है.
पढ़ें- अतिक्रमण कार्य बंद कराने को लेकर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ने लिखा स्वायत्त शासन मंत्री को पत्र
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी में करीबन 15 लाख के लूट की संभावना बताई जा रही है. पुलिस की ओर से अभी तक पैसों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. घटना की सूचना पर डीएसपी जयदेव सियाग मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना करके अधिकारियों निर्देश दिए.