जालोर. जिले के बागरा थाना क्षेत्र के आकोली बिबलसर गांव के पास देर रात को एक बस पलट (Road Accident in Jalore) गई. जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए. बस में सवार यात्री नाकोड़ा दर्शन कर वापस उदयपुर जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर आकोली बिबलसर के बीच रविवार देर रात को उदयपुर जैन संघ की बस पलट (Udaipur Jain Sangh bus overturns) गई. जिससे बस में सवार 25 लोग घायल हो गए, जिसमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों घायलों को भीनमाल से आगे गुजरात रेफर किया गया है. बागरा थानाधिकारी तेजू सिंह ने बताया कि एक बस में सवार होकर जैन समाज के लोग नाकोड़ा घूमने के लिए गए थे. नाकोड़ा के दर्शन कर रविवार शाम को वापस उदयपुर के लिए रवाना हुए.
पढ़ें- Road Accident in Dholpur: ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
इस दौरान बागरा थाना क्षेत्र के आकोली बिबलसर गांव के बीच बस के आगे अचानक बैल आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बस के अंदर से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से जालोर के राजकीय अस्पताल में 14 और रामसीन के राजकीय अस्पताल में 11 घायलों को भर्ती करवाया गया. जिसमें से रामसीन से गरीमा पत्नी अशोक जैन, कलमा पत्नी समरथल जैन, धुली देवी पत्नी अजीत कुमार, रमा गुप्ता पत्नी नरेंद्र गुप्ता को भीनमाल के भूपेंद्र हॉस्पिटल में रेफर किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.