ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रतन देवासी ने डॉक्टर की किट के लिए दी 10 लाख की सहायता राशि

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:46 PM IST

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी हर संभव सहायता कर रहें है. देवासी ने चिकित्सा उपकरण और कार्मिकों के कीट के लिए 10 लाख रुपए की राशि भेंट की है.

Ratan Dewasi assisted 10 million, मेडिकल कीट के लिए 10 लाख, रतन देवासी ने दिए 10 लाख
रतन देवासी ने मेडिकल कीट के लिए दिए 10 लाख रुपए

भीनमाल (जालोर). कोरोना से लड़ने के लिए अपने अपने स्तर पर सभी लोग सहायता करने में लगे हुए हैं. अब ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मियों हेतु किट और अस्पताल में जरूरी मशीन हेतु राशि भेट करने और व्यवस्था करने मे लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व उप मुख्य सचेतक और रोटरी मैनेजमेंट कमेटी संस्था के अध्यक्ष रतन देवासी ने सदस्यों के साथ इस काम के लिए 10 लाख की राशि भेंट की.

रतन देवासी ने मेडिकल किट के लिए दिए 10 लाख रुपए

देवासी ने बताया कि इस काम के लिए 5 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में, 3 लाख की राशि जिला सहायता कोष, जालोर में और 2 लाख की राशि जिला सहायता कोष, सिरोही में दी है. चेक और पत्र आईएएस अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी को दिया है. साथ ही जालोर कलेक्टर को भिजवाया गया.

ये पढ़ेंः जालोर: देवनारायण आवासीय स्कूल रानीवाड़ा को बनाया 250 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर

बता दें कि देवासी इससे पहले भी ने 3 लाख रुपए कोरोना संक्रमण से बचाव में उपयोगी सामान विभिन्न जगहों पर दिए है. साथ ही देवासी और समाजसेवी सुधीर जैन ने आईएएस अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी के साथ मिल कर भामाशाह की मदद से सिरोही जिले में उपयोग हेतु करीबन 3 लाख रुपये के पीपीई सूट कार्मिकों को लिए उपलब्ध करवाएं थे. देवासी ने स्वयं और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 18 लाख की सहायता राशि दिलवायी हैं.

भीनमाल (जालोर). कोरोना से लड़ने के लिए अपने अपने स्तर पर सभी लोग सहायता करने में लगे हुए हैं. अब ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्साकर्मी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मियों हेतु किट और अस्पताल में जरूरी मशीन हेतु राशि भेट करने और व्यवस्था करने मे लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व उप मुख्य सचेतक और रोटरी मैनेजमेंट कमेटी संस्था के अध्यक्ष रतन देवासी ने सदस्यों के साथ इस काम के लिए 10 लाख की राशि भेंट की.

रतन देवासी ने मेडिकल किट के लिए दिए 10 लाख रुपए

देवासी ने बताया कि इस काम के लिए 5 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में, 3 लाख की राशि जिला सहायता कोष, जालोर में और 2 लाख की राशि जिला सहायता कोष, सिरोही में दी है. चेक और पत्र आईएएस अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी को दिया है. साथ ही जालोर कलेक्टर को भिजवाया गया.

ये पढ़ेंः जालोर: देवनारायण आवासीय स्कूल रानीवाड़ा को बनाया 250 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर

बता दें कि देवासी इससे पहले भी ने 3 लाख रुपए कोरोना संक्रमण से बचाव में उपयोगी सामान विभिन्न जगहों पर दिए है. साथ ही देवासी और समाजसेवी सुधीर जैन ने आईएएस अधिकारी डॉ. रविंद्र गोस्वामी के साथ मिल कर भामाशाह की मदद से सिरोही जिले में उपयोग हेतु करीबन 3 लाख रुपये के पीपीई सूट कार्मिकों को लिए उपलब्ध करवाएं थे. देवासी ने स्वयं और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 18 लाख की सहायता राशि दिलवायी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.