रानीवाड़ा (जालौर). विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने क्षेत्र में विभिन्न समस्यायों के निराकरण करने की मांग को लेकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने के दौरान रानीवाड़ा विधायक ने रानीवाड़ा SDM प्रकाश चंद्र अग्रवाल को खरी-खरी सुनाई. विधायक ने एसडीएम को कहा कि आपने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओ को हटाया है.
वहीं विधायक ने कहा कि वे निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत करूंगा और इसका जोरदार विरोध भी करेंगे. वहीं विधायक ने बताया कि जब कोई अध्यापक की ट्रांसफर हो तो उनकी जगह पर बीएलओं को चैंज करना चाहिए. लेकिन रानीवाड़ा SDM ने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को एक साथ हटाया है.
विभागों की मॉनिटरिंग के लिए कहा
वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक देवल ने एसडीएम को कहा कि सभी विभागों की सही ढंग से पर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए. हर महीने में एक मीटिंग रखी जाए. उस मीटिंग में विधायक को भी बुलाया जाए ताकि, सभी मिलकर जनता का समय पर काम करवा सकें. विधायक ने कहा कि सही मॉनिटरिंग होगी, तभी काम जल्दी होंगे.