ETV Bharat / state

रानीवाड़ा SDM ने राजनीतिक दबाव में आकर 82 BLO को हटाया : विधायक देवल

रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने SDM को बीएलओ के तबादले तो लेकर खरी-खरी सुनाया. विधायक ने कहा कि एसडीएम ने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को हटाया है. इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में करने और जोरदार विरोध करने की चेतावनी दी.

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:15 PM IST

raniwara bjp MLS blames on sdm, रानीवाड़ा एसडीएम पर आरोप

रानीवाड़ा (जालौर). विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने क्षेत्र में विभिन्न समस्यायों के निराकरण करने की मांग को लेकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने के दौरान रानीवाड़ा विधायक ने रानीवाड़ा SDM प्रकाश चंद्र अग्रवाल को खरी-खरी सुनाई. विधायक ने एसडीएम को कहा कि आपने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओ को हटाया है.

रानीवाड़ा एसडीएम पर विधायक का आरोप

वहीं विधायक ने कहा कि वे निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत करूंगा और इसका जोरदार विरोध भी करेंगे. वहीं विधायक ने बताया कि जब कोई अध्यापक की ट्रांसफर हो तो उनकी जगह पर बीएलओं को चैंज करना चाहिए. लेकिन रानीवाड़ा SDM ने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को एक साथ हटाया है.

ये पढ़ेंः रानीवाड़ा विधायक ने SDM को लगाई फटकार, बोले- हमें बुलाने के लिए आपको डर लगता है कि कहीं Transfer न हो जाए

विभागों की मॉनिटरिंग के लिए कहा

वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक देवल ने एसडीएम को कहा कि सभी विभागों की सही ढंग से पर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए. हर महीने में एक मीटिंग रखी जाए. उस मीटिंग में विधायक को भी बुलाया जाए ताकि, सभी मिलकर जनता का समय पर काम करवा सकें. विधायक ने कहा कि सही मॉनिटरिंग होगी, तभी काम जल्दी होंगे.

रानीवाड़ा (जालौर). विधायक नारायण सिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने क्षेत्र में विभिन्न समस्यायों के निराकरण करने की मांग को लेकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने के दौरान रानीवाड़ा विधायक ने रानीवाड़ा SDM प्रकाश चंद्र अग्रवाल को खरी-खरी सुनाई. विधायक ने एसडीएम को कहा कि आपने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओ को हटाया है.

रानीवाड़ा एसडीएम पर विधायक का आरोप

वहीं विधायक ने कहा कि वे निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत करूंगा और इसका जोरदार विरोध भी करेंगे. वहीं विधायक ने बताया कि जब कोई अध्यापक की ट्रांसफर हो तो उनकी जगह पर बीएलओं को चैंज करना चाहिए. लेकिन रानीवाड़ा SDM ने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को एक साथ हटाया है.

ये पढ़ेंः रानीवाड़ा विधायक ने SDM को लगाई फटकार, बोले- हमें बुलाने के लिए आपको डर लगता है कि कहीं Transfer न हो जाए

विभागों की मॉनिटरिंग के लिए कहा

वहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और विधायक देवल ने एसडीएम को कहा कि सभी विभागों की सही ढंग से पर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए. हर महीने में एक मीटिंग रखी जाए. उस मीटिंग में विधायक को भी बुलाया जाए ताकि, सभी मिलकर जनता का समय पर काम करवा सकें. विधायक ने कहा कि सही मॉनिटरिंग होगी, तभी काम जल्दी होंगे.

Intro:रानीवाड़ा ( जालौर) - रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने रानीवाड़ा SDM प्रकाश चंद्र अग्रवाल को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि आपने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को हटाया है। इसकी मैं निर्वाचन आयोग में शिकायत करूंगा। और जोरदार विरोध भी करूंगाBody:रानीवाड़ा ( जालौर)- विधायक नारायणसिंह देवल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने क्षेत्र में विभिन्न समस्यायों के निराकरण करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने आए। उस उक्त रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने रानीवाड़ा SDM प्रकाश चंद्र अग्रवाल को खरी खरी सुनाते हुए कहा कि आपने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को हटाया है। इसकी मैं निर्वाचन आयोग में शिकायत करूंगा। और जोरदार विरोध भी करूंगा । वहीं विधायक देवल ने ईटीवी भारत को बताया कि जब कोई अध्यापक की ट्रांसफर हो तो उनकी जगह पर बीएलओं को चैंज करना चाहिए । लेकिन रानीवाड़ा SDM ने राजनीति दबाव में आकर 82 बीएलओं को एक साथ हटाया गया है। इस मामले की मैं निर्वाचित अयोग में शिकायत करूंगा । वहीं 82 बीएलओं को एक साथ हटाने को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

बाइट - नारायण सिंह देवल
विधायक रानीवाड़ाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.