रानीवाड़ा (जालोर). बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश संगठन में विस्तार किया है. प्रदेश में नगर निगम चुनाव के बीच में भारतीय जनता पार्टी ने 7 मोर्चा के प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण सिंह देवल को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाले नारायण सिंह देवल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी टीम में शामिल करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. नारायण सिंह देवल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
ये पढ़ें: केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना
नारायण सिंह देवल विधानसभा चुनाव 2013 में प्रथम बार भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में नारायण सिंह देवल ने रानीवाड़ा क्षेत्र से दूसरी बार जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंचे. नारायण सिंह देवल पूर्व में जालोर भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं जालोर जिले के जिला प्रमुख भी रह चुके हैं.
वहीं उदयपुर की डॉ. अलका मूंदड़ा को महिला मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अजमेर के हिमांशु शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी की ओर से जारी सूची में सीकर के हरिराम रणवा को किसान मोर्चा, हनुमानगढ़ के कैलाश मेघवाल को एससी मोर्चा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा को एसटी मोर्चा, अजमेर के ओमप्रकाश भड़ाना को ओबीसी मोर्चा और जयपुर के सादिक खान को अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. अलका गुर्जर के राष्ट्रीय मंत्री बनने की वजह से उनकी जगह जालोर के नारायण सिंह देवल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.