जालोर. जिले में कोरोना वायरस के 70 मामले हो चुके हैं. जिसमें से 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में तेजी से नए मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए नेशनल सिरो सर्वे फाॅर कोविड 19 के तहत जिले में रैंडम सैम्पल लिए जाएंगे. इसके लिए गांवों का चयन किया गया है.
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. चोहान ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर मरुस्थलीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र जोधपुर की टीम द्वारा नेशनल सिरो सर्वे फाॅर कोविड-19 के तहत जिले के 10 चिन्हित गावों का सर्वे करेगी. साथ ही इस दौरान 400 सैंपलों का संग्रहण किया जायेगा. जिससे जिले में कोविड-19 की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा.
पढ़ें- राज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री
इसके लिए जिले में जालोर शहर के वार्ड संख्या 30 समेत कुल 10 गांवों में टीम द्वारा प्रत्येक स्थान से 40 ब्लड सैंपल लेकर एनआईआरटी चेन्नई जांच के लिए भिजवाये जाएंगे. जिले में टीम द्वारा जालोर शहर के वार्ड संख्या 30, कोमता सायला, रोडला आहोर, केशवना सायला, बोरटा भीनमाल, जसवंतपुरा, जेरण भीनमाल, सरवाना सांचोर, कालुपुरा सांचोर व मालवाडा रानीवाड़ा का चयन किया गया है. इन गांवों में सर्वे कर रैंडम सैंपलों का संग्रहण किया जायेगा.