जालोर. जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के हाड़ेचा गांव से 17 जुलाई को प्रकाश नाम के एक युवक का अपहरण हुआ था. सांचौर थाने में अपहरण का मामला दर्ज है और पुलिस पीड़ित को खोज रही थी. प्रकाश की खोजबीन को लेकर परिजनों ने सांचौर पुलिस थाने के आगे धरना शुरू कर दिया था. वहीं, मंगलवार को अचानक पीड़ित जालोर एसपी दफ्तर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी.
इसके बाद जालोर में पीड़ित का मेडिकल करवाया गया और सांचोर पुलिस को बुलाकर कोतवाली थाने में बयान दर्ज करवाए गए. इस दौरान पीड़ित ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेंद्र पर अपहरणकर्ताओं के साथ मिलीभगत कर 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया.
वहीं, आरोप लगने के बाद डॉ. भूपेंद्र ने भी वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं इन दिनों सरकारी नौकरी छोड़कर पापा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा में लगा हुआ हूं. मेरी राजनीति ऊंचाई को कम करने के लिए षड्यंत्र के तहत मेरा नाम जोड़ा जा रहा है. इस अपहरण केस में परिजन धरना दे रहे हैं और मैं उनके साथ में थ. लेकिन, अचानक प्रकाश ने मेरा नाम लिया है. भूपेंद्र ने प्रशासन से मांग की कि इस मामले मे जिले के बाहर के किसी बड़े अधिकारी से जांच करवाकर खुलासा किया जाए.
एडिशनल एसपी अनुकृति ने बताया कि पीड़ित आया था, उसने मेडिकल और बयान जालोर में दर्ज करवाने की बात कही थी. ऐसे में कोतवाली थाने में पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं. आगे जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.