जालोर. राजस्थान में भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद अब कई प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है. विरोध का आलम यह है कि लोग हिंसा पर उतारू हो गए हैं, जिसकी बानगी बुधवार को सांचौर में देखने को मिली. सांचौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के काफिले पर बुधवार को हमला हुआ. इस दौरान हमलावरों ने पटेल की गाड़ी और उनके साथ काफिले में शामिल अन्य वाहनों पर पथराव किया, जिसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. साथ ही काले झंडे दिखाकर पटेल का विरोध किया गया. इस घटना को देवजी पटेल ने विरोधियों का षड्यंत्र करार दिया.
दरअसल, प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को देवजी पटेल अपने काफिले के साथ पथमेड़ा से बड़सम की ओर जा रहे थे, तभी उनके काफिले पर हमला हो गया. इस हमले में सांसद की गाड़ी के साथ ही दो अन्य वाहनों पर पथराव हुआ, जिसमें गाड़ियों के कांच टूट गए. इस दौरान पहले हमलावरों ने काले झंडे दिखाकर पटेल का विरोध किया. उसके बाद नारेबाजी करते हुए लाठियों से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई. बताया गया कि भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद मंगलवार को पहली बार सांसद सांचौर आए थे. ऐसे में उनका मुख्य चार रास्ते पर स्वागत कार्यक्रम के बाद वो कुलदेवी मंदिर होते हुए जोधपुर के शिकारपुरा चले गए, जहां बुधवार को सांसद घर से पथमेड़ा के लिए निकले थे.
हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज : वहीं, पथमेड़ा गौशाला में गो पूजन करने के बाद पटेल वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी रास्ते में करीब तीन-चार दर्जन लोग उनके काफिले के सामने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध शुरू कर दिए. इसी बीच आक्रोशितों ने देवजी पटेल सहित उनके काफिले में शामिल अन्य दो गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें सांसद की गाड़ी के साथ ही दो अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना को लेकर सांसद पटेल के निजी सचिव गणपत लाल ने सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसमें 30 से 40 लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है.