जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कोरोना अपना जोर दिखाने लगा है. शुक्रवार को कोरोना से संक्रमितों की संख्या राजस्थान में 1 दिन में सैकड़ा पार कर 122 तक पहुंच गई है. राजधानी जयपुर में भी एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को एक दिन में पिंक सिटी में सर्वाधिक 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यह स्थिति तब है जब लोग टेस्टिंग नहीं करा रहे हैं. अगर पूर्व की भांति टेस्टिंग की शुरुआत होती है तो संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Corona Updates: प्रदेश में 100 नए मामले आए सामने, दो की मौत
राजधानी के बाद जोधपुर में सर्वाधिक मरीजः जयपुर के अलावा जोधपुर में 18, उदयपुर और बीकानेर में 11-11, नागौर में 8, चित्तौड़गढ़ में 7, सवाई माधोपुर और अजमेर में 5-5, झालावाड़, राजसमंद, सीकर और सिरोही में 4-4 मरीज सामने आए हैं. वहीं अलवर में 3 और भीलवाड़ा, दौसा,जैसलमेर और पाली में एक-एक मरीज आज कोरोना संक्रमित मिला है. हालांकि राजस्थान के लिए राहत की बात यह है कि शुक्रवार को प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि गुरुवार को प्रदेश में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी.
राजस्थान में अब 382 कोरोना के मरीजः स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान में अब 382 एक्टिव केस हो गए हैं. जिनमें से सर्वाधिक 87 एक्टिव कोरोना मरीज राजधानी जयपुर में है. जयपुर के बाद उदयपुर में 48, जोधपुर में 42 राजसमंद में 33 और बीकानेर में 32 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अजमेर और अलवर में 18, चित्तौड़गढ़ में 16, सिरोही में 15 झालावाड़ में 12 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. इन जिलों के अलावा भी कई जिलों में 1 से लेकर 10 तक एक्टिव मरीज है. राहत की बात यह है कि राजस्थान के बाड़मेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनू, करौली और प्रतापगढ़ वह जिले हैं, जहां कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है.