रानीवाड़ा (जालोर). मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर रानीवाड़ा क्षेत्र में शनिवार को बेमौसम बरसात हुई. देर शाम हुई इस बारिश से मूंगफली और बाजरे की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जिसकी वजह से क्षेत्र के किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
दरअसल, शनिवार दोपहर से ही यहां बादल घिरने शुरू हो गए थे. उसके बाद देर शाम को रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में जमकर बरसात हुई. वर्तमान में मौसम के बदलाव के कारण चल रहे असंतुलन और बेमौमस बारिश से अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे मौसमी बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी बढ़ गई है.
वहीं, बारिश से मूंगफली और बाजरे की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि मूंगफली, बाजारे और मूंग की फसलें खेतों में कटी हुई पड़ी हैं. ऐसे में बारिश से फसलें भीग गई हैं. इस बार मूंगफली की क्षेत्र में भरपूर पैदावार हुई थी. जिसकी अभी कटाई चल रही है, लेकिन अचानक हुई बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
ये भी पढ़ेंः जालोरः रानीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 13 लाख का मिलावटी डीजल किया बरामद
रानीवाड़ा कस्बे में कई जगह पर भरा पानी...
शनिवार शाम को हुई बारिश से रानीवाड़ा कस्बे में मुख्य सड़कों पर कई जगह पानी भर गया. पानी भरने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.