ETV Bharat / state

मारपीट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन - rajasthan hindi news

सोशल मीडिया पर विजय बंजारा के साथ जमीनी विवाद को लेकर एक मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद भीनमाल पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र सौंप कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

Jalore police,  जालोर की खबर, भीनमाल में विरोध प्रदर्शन,  भीनमाल बंजारा समाज,  भीनमाल वीडियो वायरल मामला,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  bhinmal news
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:44 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले के बंजारा समाज की ओर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने समाज के व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भीनमाल उपखंड मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

ज्ञात रहे कि कुछ दिन भीनमाल निवासी विजय बंजारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग उसे जमीनी विवाद के मामले को लेकर मारपीट कर रहे थे, इस मामले को लेकर भीनमाल पुलिस थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर एकत्र हुआ 415 यूनिट ब्लड, RU कैंपस में लगाए गए दो शिविर

बंजारा समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस की ओर से उक्त प्रकरण को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. जिसको लेकर बंजारा समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बंजारा समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

क्या है मामला...

सप्ताह भर पुर एक व्यक्ति की ओर से पुलिस थाना भीनमाल में युवक के साथ मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करवाया था. मगर पुलिस की ओर से मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर बंजारा समाज की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया.

भीनमाल (जालोर). जिले के बंजारा समाज की ओर से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने समाज के व्यक्ति के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भीनमाल उपखंड मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

ज्ञात रहे कि कुछ दिन भीनमाल निवासी विजय बंजारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोग उसे जमीनी विवाद के मामले को लेकर मारपीट कर रहे थे, इस मामले को लेकर भीनमाल पुलिस थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर एकत्र हुआ 415 यूनिट ब्लड, RU कैंपस में लगाए गए दो शिविर

बंजारा समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस की ओर से उक्त प्रकरण को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. जिसको लेकर बंजारा समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बंजारा समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

क्या है मामला...

सप्ताह भर पुर एक व्यक्ति की ओर से पुलिस थाना भीनमाल में युवक के साथ मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज करवाया था. मगर पुलिस की ओर से मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर बंजारा समाज की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.