आहोर (जालोर). कस्बे में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को विद्यालयों और अस्पतालों में विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कन्या भ्रुण हत्या को रोकने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाद्राजून स्थित निजी अस्पताल शिवम हॉस्पिटल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अस्पताल संचालक डॉ. मनोहर पटेल और डॉ महेश शर्मा ने लोगों से कहा कि के आज हमारे देश मे बालक बालिका लिंगानुपात गड़बड़ हो गया है. बालकों की अपेक्षा बालिकाओं की संख्या कम हो रही है, जो चिंता का विषय है. इसका मुख्य कारण महिलाओं का अशिक्षित होना तथा धार्मिक अन्धविश्वास है. इसलिये हमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना होगा. इस अवसर पर वहां उपस्थित अमर ज्योति स्कूल की बालिकाओं को फल वितरण किये गये.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनल के. सोनी ने उपस्थित लोगों को कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के लिये शपथ दिलवाई. इस अवसर पर नर्सिंग कर्मी टीकम पटेल, सुरेश कुमार, इलियास खान राजवीर वैष्णव, सोना कोटेड, दिव्या शर्मा, लाच्छा पटेल, किशन सुथार, बालकृष्णा, मेनपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे,
वहीं स्थानीय राजकिय उप्रावि भाद्राजून देवीनाड़ा में बालिका दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिसमें प्रधानाध्यापक उम्मेद सिंह और महेंद्र कुमार भाटी, शारिरिक शिक्षक सुआ विश्नोई के सानिध्य में रैली निकाली गई. उसके बाद यूथ और ईको क्लब के प्रभारी ने भाषण दिया, निम्बन्ध, पोस्टर, और आत्म रक्षा का प्रक्षिक्षण करवाया गया.
ये पढ़ें: लालगढ़ जाटान में पंचायत चुनाव सम्पन्न, महेन्द्र राठौड़ 18 वोट से बने उपसरपंच
लूणी में बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
लूणी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं, महिलाएं, और किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम कस्बे के एक निजी विद्यालय में आयोजित हुई.
विद्यालय परिसर में बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. इस अवसर पर उपनिदेशक अधिकारिता जोधपुर फुसाराम बिश्नोई ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अन्य बालिका और महिला सशक्तिकरण संबंधी योजनाओं कार्यक्रमों और कानूनों की जानकारी दी. साथ ही सामाजिक बुराइयों को खत्म कर बालिकाओं और महिलाओं को गौरवपूर्ण स्थान प्रदान करने की अपील की गई.
बाल विवाह रोकथाम, कन्या भूण हत्या रोकथाम, बालिका शिक्षा महिला अत्याचार रोकथाम , शिशु बालिका के जन्म को प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रभावी नृत्य प्रस्तुत किए गए साथी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा रंगोली, मेहंदी, चित्रकला, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
ये पढ़ेंः JLF 2020 : विवेकानंद, सावरकर और पटेल के नाम रहा पहला दिन
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के 500 छात्र छात्राएं, किशोरी बालिकाएं, 50 साथिनें, 300 महिलाएं और विभागीय कर्मचारी अधिकारी, विद्यालय स्टाफ और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए.
विधिक सेवा समिति अकलेरा के तत्वाधान आयोजित हुआ बालिका दिवस का कार्यक्रम
झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति के मार्गदर्शन में स्कूली छात्र-छात्राओं की विधिक जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को तालुका अध्यक्ष अपर जिला और सैशन न्यायाधीश असीम कुलश्रेष्ठ ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
ये पढ़ेंः जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था
सचिव विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि रैली से पहले स्कूली बच्चों सहित न्यायालय परिसर में एकत्रित सभी व्यक्तियों को बालिका दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी. साथ ही एडीजे ने संविधान की प्रस्तावना वाचन कर संविधान की शपथ दिलवाई. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजवीर कौर ने रैली को संबोधित किया.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रैली न्यायालय परिसर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड मस्जिद वाली गली, रामद्वारा सर्किल, तीन बत्ती होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई. इस दौरान न्यायिक कर्मचारीगण अभिभाषकगण और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा के शिक्षक मौजूद रहे.