भीनमाल (जालोर). कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मार्च से ही बंदियों की सामान्य मुलाकात प्रदेश भर में बंद है. वहीं अब जेल विभाग कैदियों को राहत प्रदान करते हुए उनकी मुलाकात उनके परिजनों से डिजिटल तकनीक के जरिए करवा रहा है. इसी के तहत भीनमाल उप कारागृह में भी अब तक 31 कैदी अपने परिजन से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर चुके हैं.
साथ ही इस सुविधा का लाभ सभी कैदियों को मिल सके इसके लिए जेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. जिसमें मुलाकात का ऑनलाइन आवेदन मंजूर होने पर तय समय पर मुलाकात कराई जाएगी.
अब तक 31 कैदियों को करवाई ऑनलाइन मुलाकात
मुलाकात प्रक्रिया करवाने वाले ऑपरेटर मोतीलाल कनिका ने बताया कि इन मुलाकात के बारे में फिलहाल कैदियों के परिजनों को जानकारी नहीं है. जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसी के हिसाब से मुलाकात की संख्या भी बढ़ेगी. फिलहाल रोजाना तीन मुलाकात हो रही हैं. पिछले 10 दिनों के दौरान अब तक 31 मुलाकात हो चुकी है, जो जोधपुर रेंज में सबसे ज्यादा है. मुलाकात सुरक्षा व्यवस्था के साथ करवाई जाती है. अगर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल या मेल आईडी नहीं है तो संबंधित गांव की मित्र से भी मुलाकात के लिए आवेदन कर सकते हैं.