ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की पड़ताल: रात्रि गश्त के दौरान एक ही जगह बैठे दिखे पुलिसकर्मी - जालोर के सांचौर में बढ़ती चोरी

जालोर के सांचौर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए ईटीवी की टीम ने पुलिस की तरफ से की जा रही रात्रि गश्त का जायजा लेने निकली. क्या पता चला ईटीवी की टीम को देखे इस रिपोर्ट में...

जालोर रात्रि गश्त समाचार, jalore night patrolling news, जालोर में ईटीवी भारत की पड़ताल, ETV India explores in Jalore ,जालोर के सांचौर में बढ़ती चोरी, Increasing theft in Jalore's Sanchore
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:27 AM IST

सांचौर (जालोर). शहर में आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए भले ही पुलिस की ओर से प्रभावी गश्त व्यवस्था के दावे किए जाए रहे हों, मगर हकीकत तो कुछ और ही है. दरअसल, रात में गश्त के समय पुलिसकर्मी गश्त करने के बजाय किसी एक जगह पर ही बैठे नजर आते हैं. शहर में गश्त व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार रात ईटीवी भारत की टीम पड़ताल के लिए निकली. इस दौरान पता चला की पुलिसकर्मी गश्त करने के बजाय एक ही जगह बैठे रहते हैं.

रात्रि गश्त के दौरान एक ही जगह बैठे दिखे पुलिसकर्मी

इस पड़ताल में शहर के मुख्य चार रास्तों सहित माहेश्वरी कॉलोनी, रमेश कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी चौराहा, विश्नोई धर्मशाला, चौधरी धर्मशाला, विवेकानंद सर्कल, पीपली चौक, हाढ़ेचा बस स्टैंड, मुख्य बस स्टैण्ड, दरबार चौक, नाबरिया सर्कल जैसे कई जगहों पर सांचौर पुलिस का एक भी जवान नजर नहीं आया.

पढ़ेंः जयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सहायक अभियंता 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

हैरानी तो तब हुई जब प्रदेश के वन और पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के आवास के बाहर भी कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जैसा कि सांचौर मे रात्रि के दौरान कई घरों में चोर बेखौफ सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. रात्रि गश्त में सांचौर पुलिस की ढ़िलाई की वजह से चोरों को चोरी करने का मौका मिलता है.

सांचौर (जालोर). शहर में आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए भले ही पुलिस की ओर से प्रभावी गश्त व्यवस्था के दावे किए जाए रहे हों, मगर हकीकत तो कुछ और ही है. दरअसल, रात में गश्त के समय पुलिसकर्मी गश्त करने के बजाय किसी एक जगह पर ही बैठे नजर आते हैं. शहर में गश्त व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार रात ईटीवी भारत की टीम पड़ताल के लिए निकली. इस दौरान पता चला की पुलिसकर्मी गश्त करने के बजाय एक ही जगह बैठे रहते हैं.

रात्रि गश्त के दौरान एक ही जगह बैठे दिखे पुलिसकर्मी

इस पड़ताल में शहर के मुख्य चार रास्तों सहित माहेश्वरी कॉलोनी, रमेश कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी चौराहा, विश्नोई धर्मशाला, चौधरी धर्मशाला, विवेकानंद सर्कल, पीपली चौक, हाढ़ेचा बस स्टैंड, मुख्य बस स्टैण्ड, दरबार चौक, नाबरिया सर्कल जैसे कई जगहों पर सांचौर पुलिस का एक भी जवान नजर नहीं आया.

पढ़ेंः जयपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सहायक अभियंता 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

हैरानी तो तब हुई जब प्रदेश के वन और पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के आवास के बाहर भी कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया. जैसा कि सांचौर मे रात्रि के दौरान कई घरों में चोर बेखौफ सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. रात्रि गश्त में सांचौर पुलिस की ढ़िलाई की वजह से चोरों को चोरी करने का मौका मिलता है.

Intro:शहर में आए दिन वाहन चोरी अन्य आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए भले ही पुलिस की ओर से प्रभावी रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था के दावे किए जाए रहे है मगर हकीकत में रात के समय पुलिसकर्मी गश्त करने के बजाय किसी एक जगह पर ही बैठ जाते हैं। रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार रात को ETV भारत सांचौर से हमारे सहयोगी नरेश खिलेरी निकलें उन्हें कहीं पर भी सांचौर पुलिस का एक भी जवान रात्रि गश्त के नाम पर ड्युटी करता नहीं नजर आया ।

ईटीवी भारत की इस पड़ताल में शहर के मुख्य चार रास्ता,माहेश्वरी काॅलोनी,रमेश काॅलोनी,पीडब्ल्युडी चौराया,विश्नोई धर्मशाला,चौधरी धर्मशाला,विवेकानंद सर्कल,पीपली चौक,हाढ़ेचा बस स्टैंड ,मुख्य बस स्टैण्ड,दरबार चौक,नाबरिया सर्कल सहित कई मुख्य जगहों पर सांचौर पुलिस का एक भी जवान गश्त के नाम पर ड्युटी करता नजर नही आया।

*प्रदेश के वन मंत्री के आवास पर भी नदारद मिलें पुलिस के जवान*
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के आवास के बाहर भी जवान नजर नही आए। वही नाबारिया सर्कल के पास कोर्ट,उपखण्ड कार्यालय,तहसील कार्यालय,एसडीएम आवास,तहसीलदार आवास सहित कई जगहों पर पुलिस के जवान गश्त के नाम पर नही दिखें

सांचौर मे रात्रि के दौरान कई घरों में चोर बेखौफ सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं रात्रि गश्त मे सांचौर पुलिस की ढ़िलाई की वजह से चौरों को चोरी करने मे आसानी रहती है अब देखना यह है कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारी इस पोल पर कितनी गंभीर नजर आएगी

PTC नरेव खिलेरी वाददाता सांचौर Body:शहर में आए दिन वाहन चोरी अन्य आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए भले ही पुलिस की ओर से प्रभावी रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था के दावे किए जाए रहे है मगर हकीकत में रात के समय पुलिसकर्मी गश्त करने के बजाय किसी एक जगह पर ही बैठ जाते हैं। रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार रात को ETV भारत सांचौर से हमारे सहयोगी नरेश खिलेरी निकलें उन्हें कहीं पर भी सांचौर पुलिस का एक भी जवान रात्रि गश्त के नाम पर ड्युटी करता नहीं नजर आया ।

ईटीवी भारत की इस पड़ताल में शहर के मुख्य चार रास्ता,माहेश्वरी काॅलोनी,रमेश काॅलोनी,पीडब्ल्युडी चौराया,विश्नोई धर्मशाला,चौधरी धर्मशाला,विवेकानंद सर्कल,पीपली चौक,हाढ़ेचा बस स्टैंड ,मुख्य बस स्टैण्ड,दरबार चौक,नाबरिया सर्कल सहित कई मुख्य जगहों पर सांचौर पुलिस का एक भी जवान गश्त के नाम पर ड्युटी करता नजर नही आया।

*प्रदेश के वन मंत्री के आवास पर भी नदारद मिलें पुलिस के जवान*
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई के आवास के बाहर भी जवान नजर नही आए। वही नाबारिया सर्कल के पास कोर्ट,उपखण्ड कार्यालय,तहसील कार्यालय,एसडीएम आवास,तहसीलदार आवास सहित कई जगहों पर पुलिस के जवान गश्त के नाम पर नही दिखें

सांचौर मे रात्रि के दौरान कई घरों में चोर बेखौफ सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं रात्रि गश्त मे सांचौर पुलिस की ढ़िलाई की वजह से चौरों को चोरी करने मे आसानी रहती है अब देखना यह है कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारी इस पोल पर कितनी गंभीर नजर आएगी
PTC नरेश खिलेरी संवाददाता सांचौर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.