जालोर. जिले के चितलवाना क्षेत्र के डूंगरी गांव से चोरी हुई ट्रैक्टर को पुलिस ने शुक्रवार को चौहटन के भगवान दास डोसी पेट्रोल पम्प के पास से बरामद किया. जानकारी के अनुसार 10 दिसम्बर की रात अज्ञात बदमाशों ने डूंगरी कस्बे में रमेश जाखड़ के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर लिया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरवाना थानाधिकारी धुरव प्रसाद को ज्ञापन देकर 5 दिन में चोरी का राजफाश करने की मांग की थी. वहीं 5 दिन में चोरी का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.
इसके अलावा पूर्व में डूंगरी चौकी में कार्यरत हेड कांस्टेबल रूगनाथ सियाग को ड्यूटी पर लगाने की मांग की थी. ग्रामीणों की मांग पर जालोर एसपी श्याम सिंह ने हेड कांस्टेबल रूगनाथ को नियुक्त कर दिया. उसके बाद सरवाना थाना प्रभारी धुरव प्रसाद ने एएसआई मांगीलाल और हेड कांस्टेबल रूगनाथ के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की.
बाड़मेर से मिले इनपुट के आधार पर बाड़मेर और जैसलमेर के सम में चोरों की तलाशी शुरु की गई. बाड़मेर के सम में अज्ञात चोर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद जैसलमेर के कुख्यात वाहन चोर रोशन खान का नाम सामने आया. रोशन खान की तलाश में टीम ने जगह-जगह दबिश दी.
पढ़ें- टूटी सड़क के बावजूद टोल वसूलने पर ग्रेनाइट एसोसिएशन नाराज, अनिश्चितकालीन धरना के साथ बंद कराया टोल
आखिर में रोशन खान के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ट्रैक्टर को चौहटन के भगवान दास डोसी पेट्रोल पम्प के पास लावारिश छोड़ कर भाग गये. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया और आरोपियों की तलाश कर रही है.
अन्य चोरियां खुले की जगी उम्मीद...
बता दें पिछले डेढ़ साल से डूंगरी सहित आसपास के क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में से दर्जन भर वारदातों के मामले सरवाना थाने में दर्ज है, लेकिन पुलिस एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई थी. लेकिन अब ट्रैक्टर की चोरी का राजफाश होने के बाद अन्य चोरी की वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद जगी है.