जालोर. जिले के झाब थाना क्षेत्र के पमाणा गांव में 20 अक्टूबर को एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पहले ससुराल पक्ष ने आत्महत्या का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन उसके बाद विवाहिता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पमाणा में 20 अक्टूबर को विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थीं.
मौत के बाद ससुराल पक्ष ने आत्महत्या करना बताया था. वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर झाब थाने में सास, ससुर, पति और काका ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इसकी जांच सांचाैर डीएसपी वीरेंद्रसिंह को सौंपी गई है. डीएसपी की ओर से विवाहिता के ससुर बाबूलाल पुत्र थानाराम मेघवाल निवासी पमाणा और देवर दिलीप कुमार पुत्र रूपाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- अजमेरः मरीज की मौत पर हुआ अस्पताल में हंगामा, ऑक्सीजन की कमी का लगाया आरोप
इस मामले में भाटीप निवासी सुरेश कुमार पुत्र मानाराम मेघवाल ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज करवाकर बताया था कि उसकी बहन की शादी सात साल पूर्व पमाणा निवासी चिमाराम पुत्र बाबूलाल मेघवाल के साथ हुई थी, उस वक्त पीहर पक्ष ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन इससे ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं होकर उसकी बहन के साथ हर दिन मारपीट करते थे. इसको लेकर 18 अक्टूबर को झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने बहन की हत्या कर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.