ETV Bharat / state

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 39 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार - जालोर में मादक पदार्थों की तस्करी

जालोर की करड़ा थाना पुलिस ने भाटीप सरहद से एक स्विफ्ट कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से 39 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

doda poppy in jalore, drug smuggling in jalore
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 12:36 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा पुलिस ने भाटीप सरहद से एक स्विफ्ट कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से 39 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी अवधेश सांदु ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एएसआई मोटाराम ने मय जाप्ता गस्त के दौरान पाहलवानी नाडी जाने वाली डामर सड़क पर एक ढाको की ढाणी जाने वाले कच्चे रास्ते में एक संदिग्ध स्विफ्ट को देखा. जिसके बाद उसका पीछा कर रुकवाया.

पढ़ें- फिल्म शूटिंग रुकवाई, 11 हजार रुपये लगाया जुर्माना...जानें पूरा मामला

पुलिस ने कार से अवैध 39 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी राजूराम पुत्र लक्ष्मणराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया. मामले में अग्रिम अनुसंधान जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी मनीष सोनी द्वारा की जा रही है.

बीजेपी का स्थापना दिवस, मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस रानीवाड़ा कस्बे में स्थित भाजपा कार्यालय में विधानसभा प्रभारी खेमराज देसाई, जिला मंत्री ऊकसिंह परमार, मंडल अध्यक्ष रिडमल सिंह डाभी व भाजपा नेता मुकेश कुमार खण्डेलवाल की उपस्थिति में कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल रानीवाड़ा, बडगांव व सांकड़ की कार्यसमिति की बैठक का विधिवत शुभारंभ मां भारती के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया.

कोरोना को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रानीवाड़ा पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल एवं प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर व्यपारियों को बैठक में निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि पिछले साल बजारों की भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण बेकाबू हुआ और लॉकडाउन लगाना पड़ा था. इस बार भी ऐसी स्थिति नहीं बने, इसको लेकर व्यापारियों को जागरूक होना पड़ेगा और सख्त सावधानियां बरतनी पड़ेंगी.

विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बाद भी बाजारों में भीड़ व लोगों की लापरवाही दिख रही है. इसलिए व्यापारियों की मदद दी जा रही है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेंद्र देवासी, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, सरपंच जेठीदेवी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

सेवाड़ा गांव में हुआ कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

रानीवाड़ा निकटवर्ती सेवाड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालार नाडी में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ. चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश विश्नोई ने बताया कि शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला एवं पुरुषों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु वाली महिलाएं व पुरुष जो गंभीर रूप से किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें भी टीका लगाया गया. वहीं उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना का टीका दिया गया है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी शिविर लगाकर दिया जाएगा.

रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा पुलिस ने भाटीप सरहद से एक स्विफ्ट कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से 39 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी अवधेश सांदु ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत एएसआई मोटाराम ने मय जाप्ता गस्त के दौरान पाहलवानी नाडी जाने वाली डामर सड़क पर एक ढाको की ढाणी जाने वाले कच्चे रास्ते में एक संदिग्ध स्विफ्ट को देखा. जिसके बाद उसका पीछा कर रुकवाया.

पढ़ें- फिल्म शूटिंग रुकवाई, 11 हजार रुपये लगाया जुर्माना...जानें पूरा मामला

पुलिस ने कार से अवैध 39 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने आरोपी राजूराम पुत्र लक्ष्मणराम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया. मामले में अग्रिम अनुसंधान जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी मनीष सोनी द्वारा की जा रही है.

बीजेपी का स्थापना दिवस, मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस रानीवाड़ा कस्बे में स्थित भाजपा कार्यालय में विधानसभा प्रभारी खेमराज देसाई, जिला मंत्री ऊकसिंह परमार, मंडल अध्यक्ष रिडमल सिंह डाभी व भाजपा नेता मुकेश कुमार खण्डेलवाल की उपस्थिति में कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल रानीवाड़ा, बडगांव व सांकड़ की कार्यसमिति की बैठक का विधिवत शुभारंभ मां भारती के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया.

कोरोना को लेकर एसडीएम ने की व्यापारियों के साथ बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रानीवाड़ा पंचायत समिति के सभागार में एसडीएम प्रकाशचंद्र अग्रवाल एवं प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को लेकर व्यपारियों को बैठक में निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि पिछले साल बजारों की भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण बेकाबू हुआ और लॉकडाउन लगाना पड़ा था. इस बार भी ऐसी स्थिति नहीं बने, इसको लेकर व्यापारियों को जागरूक होना पड़ेगा और सख्त सावधानियां बरतनी पड़ेंगी.

विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके बाद भी बाजारों में भीड़ व लोगों की लापरवाही दिख रही है. इसलिए व्यापारियों की मदद दी जा रही है. इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेंद्र देवासी, ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा, सरपंच जेठीदेवी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे.

सेवाड़ा गांव में हुआ कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

रानीवाड़ा निकटवर्ती सेवाड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालार नाडी में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ. चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश विश्नोई ने बताया कि शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला एवं पुरुषों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु वाली महिलाएं व पुरुष जो गंभीर रूप से किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें भी टीका लगाया गया. वहीं उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना का टीका दिया गया है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी शिविर लगाकर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.