ETV Bharat / state

जालोर: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की गई पौधों की आरती, जलाए गए 555 दीप - सद्भावना खेल प्रतियोगिता

जालोर जिले के सांचौर में माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधों की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही 555 दीप जलाकर दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया.

Forest and Environment Minister, Jalore news, माली समाज छात्रावास
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 3:08 AM IST

सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर में नेशनल हाइवे संख्या 68 पर माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधों की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही 555 दीप जलाकर पूरे माली समाज भवन को रोशनी से भर दिया गया.

दीपोत्सव के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

माली समाज छात्रावास के अध्यक्ष अमराराम माली ने बताया कि छात्रावास परिसर में वनमंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में 355 पौधें लगाए गए थे. उन्हीं पोधौं की पूजा-अर्चना कर पर्यावरण संतुलन और पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए हमने 555 दीप जलाकर दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिबा फूले और लिखमाराम महाराज की पूजा अर्चना की गई.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जोधपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 400 पार...घर-घर सर्वे का काम शुरू

इस दौरान माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव कार्यक्रम पर सद्भावना खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान अध्यक्ष अमराराम माली, सांवलाराम माली, जगदीश माली, महेन्द्र माली, चेतन माली, दीपक गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या मे माली समाज के लोग मौजूद रहे.

सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर में नेशनल हाइवे संख्या 68 पर माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधों की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही 555 दीप जलाकर पूरे माली समाज भवन को रोशनी से भर दिया गया.

दीपोत्सव के कार्यक्रम का हुआ आयोजन

माली समाज छात्रावास के अध्यक्ष अमराराम माली ने बताया कि छात्रावास परिसर में वनमंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में 355 पौधें लगाए गए थे. उन्हीं पोधौं की पूजा-अर्चना कर पर्यावरण संतुलन और पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए हमने 555 दीप जलाकर दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिबा फूले और लिखमाराम महाराज की पूजा अर्चना की गई.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: जोधपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा पहुंचा 400 पार...घर-घर सर्वे का काम शुरू

इस दौरान माली समाज छात्रावास में दीपोत्सव कार्यक्रम पर सद्भावना खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान अध्यक्ष अमराराम माली, सांवलाराम माली, जगदीश माली, महेन्द्र माली, चेतन माली, दीपक गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या मे माली समाज के लोग मौजूद रहे.

Intro:सांचौर के नेशनल हाइवे संख्या 68 पर माली समाज छात्रावास मे दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 555 दिए जलाकर माली समाज भवन को रोशनी से जगमगा दिया। माली समाज छात्रावास सांचौर के अध्यक्ष अमराराम माली ने बताया कि छात्रावास परिसर में पूर्व में वन मंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में 355 पौधें लगाए गए थे वो पौधों आज बड़े हो रहे है उन्हीं पोधौं की पूजा अर्चना कर पर्यावरण संतुलन व बचाने का संदेश देते हुए हमने 555 दीपक जलाकर दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है कार्यक्रम के दौरान ज्योतिबा फूले ओर लिखमाराम महाराज की पूजा अर्चना की गई उसके बाद पौधों की आरती भी की गई। माली समाज छात्रावास मे दीपोत्सव कार्यक्रम पर सद्भावना खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

इस दौरान अध्यक्ष अमरा राम माली,अमरा माली ,साँवला राम माली,जगदीश माली,महेन्द्र माली,चेतन माली ,दीपक गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या मे माली समाज के लोग मौजूद रहें

बाईट 1 अमराराम माली अध्यक्ष माली समाज छात्रावासBody:सांचौर के नेशनल हाइवे संख्या 68 पर माली समाज छात्रावास मे दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 555 दिए जलाकर माली समाज भवन को रोशनी से जगमगा दिया। माली समाज छात्रावास सांचौर के अध्यक्ष अमराराम माली ने बताया कि छात्रावास परिसर में पूर्व में वन मंत्री सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में 355 पौधें लगाए गए थे वो पौधों आज बड़े हो रहे है उन्हीं पोधौं की पूजा अर्चना कर पर्यावरण संतुलन व बचाने का संदेश देते हुए हमने 555 दीपक जलाकर दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है कार्यक्रम के दौरान ज्योतिबा फूले ओर लिखमाराम महाराज की पूजा अर्चना की गई उसके बाद पौधों की आरती भी की गई। माली समाज छात्रावास मे दीपोत्सव कार्यक्रम पर सद्भावना खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

इस दौरान अध्यक्ष अमरा राम माली,अमरा माली ,साँवला राम माली,जगदीश माली,महेन्द्र माली,चेतन माली ,दीपक गहलोत सहित सैकड़ों की संख्या मे माली समाज के लोग मौजूद रहें

बाईट 1 अमराराम माली अध्यक्ष माली समाज छात्रावासConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.