रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में स्थित भोमिया राजपूत छात्रावास में गुजरात के थराद विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक गुलाब सिंह के प्रथम आगमन पर भोमिया राजपूत समाज की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक गुलाब सिंह को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही नवनिर्वाचित विधायक को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक गुलाब सिंह ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भोमिया राजपूत समाज राजनीति क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. राजनीतिक प्रतिनिधियों को लेकर अब जन जागृति की आवश्यकता है. साथ ही युवाओं को अधिक से अधिक शिक्षित करने की ओर ध्यान देना चाहिए.
पढ़ें- 40 साल बाद बदला जिम्नास्टिक संघ का जिलाध्यक्ष, भंवर सिंह रेवत बने नए जिलाध्यक्ष
उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा का बड़ा महत्व है. ऐसे में शिक्षा के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाना चाहिए. ताकि युवा शिक्षित होकर समाज, देश, राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. वहीं, गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी डी राजपूत ने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों का परित्याग कर विकास की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास के लिए समाज का विकास होना आवश्यक है. भोमिया राजपूत समाज के लोगों को एक-दूसरे का सहयोग करके एकता का परिचय देना चाहिए.
पढ़ें- जालोरः आपसी कहासुनी में धक्का लगने से युवक की मौत
धानेरा तहसीलदार मोड़सिह ने कहा कि समाज में एकजुट रहकर ही समाज विकास की राह पर अग्रसर हो सकता है. इस मौके पर भोमिया राजपूत समाज अध्यक्ष भूपसिंह डाभी, भोमिया राजपूत समाज सांचौर अध्यक्ष धुखसिह कारोला, भोमिया राजपूत युवा परिषद रानीवाड़ा अध्यक्ष राम सिंह राठौड़, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, रूपसिह झाला, पुर्व उप जिला प्रमुख हड़मतसिह भोमिया, रविन्द्र सिंह ऊमट, दलपत सिंह नारोली, मोहब्बत सिंह गुन्दाऊ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.