भीनमाल (जालोर). लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर भीनमाल शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी तरीके से सख्ती बरती जा रही है. हालांकि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. इसको कायम रखने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.
उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम चौधरी के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान ड्रोन कैमरे से शहर के गली-मोहल्लों में निगरानी रखी जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले और बेवजह घूमने फिरने वाले लोगों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.
नियमों का उल्लंघन करने पर घर के बाहर नोटिस चस्पा
भीनमाल पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी. घर के बाहर बैठने वाले लोगों को पहली बार नोटिस चस्पा कर निर्देश दिया जाएगा, वहीं दूसरी बार नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही लॉकडाउन के दौरान लोग घर के बाहर बैठकर ताश खेलना शुरू कर देते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हैं. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से साफ दिखाई दे रहा है. ड्रोन के माध्यम से ऐसे ग्रुप बनाकर बैठने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- अलवर के श्मशान घाटों पर मृतकों की अस्थियां कर रही विसर्जन का इंतजार
इस दौरान लोग मोहल्लों में ड्रोन आने पर घरों में भाग जाते हैं. इसको लेकर भीनमाल शहर में कई मोहल्ले चिन्हित किए गए हैं, जहां लोग अधिकांश बाहर डेरा डाल कर बैठ जाते हैं. जिस पर लगातार प्रशासन की ओर से ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और उन्हें नोटिस के माध्यम से चेतावनी देकर उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.