ETV Bharat / state

भीनमाल में IT की बड़ी कार्रवाई, नॉन ट्रेड सीमेंट की धांधली को लेकर 1 लाख से अधिक की पेनल्टी वसूली - Illegal cement business

जालोर के भीनमाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग ने सोमवार को तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए अवैध सीमेंट से भरे ट्रेलर को पकड़ा है.

आयकर विभाग  अवैध सीमेंट कारोबार Income tax department  Illegal cement business
भीनमाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:54 PM IST

भीनमाल (जालोर). भीनमाल में आयकर विभाग ने अवैध रूप से नॉन ट्रेड सीमेंट के हो रहे कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को पकड़ा है, साथ ही 1 लाख से अधिक पेनल्टी भी लगाई है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में की गई है.

बता दें कि नॉन ट्रेड सीमेंट किसी बड़े ठेकेदार द्वारा किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए सीधे सीमेंट कंपनी से माल क्रय करके उसी प्रोजेक्ट पर डिलीवरी की जाती है, जिसकी रीसेल नहीं की जाती है. इसके लिए सरकार और सीमेंट कंपनियों के बीच में एक समझौता हुआ है कि नॉन ट्रेड सीमेंट की लागत एवं बिक्री मूल्य सीमेंट कंपनी चाहे तो बाजार मूल्य से कम रख सकती है. क्योंकि इससे कंपनी को एक साथ माल की आपूर्ति का आर्डर मिल सके और सरकार को जो भी प्रोजेक्ट चल सके. उनमें कम लागत से सीमेंट प्राप्त हो सके और ठेकेदार उस लोक निर्माण के कार्य को जल्द पूरा कर जनता को सुपुर्द कर सके. लेकिन इस छूट का सीमेंट ईंट एवं ब्लॉक निर्माणकर्ता तथा स्थानीय व्यापारियों ने अनैतिक रूप से फायदा उठाते हुए ठेकेदारों के नाम से माल को खरीद लिया जाता है. जो प्रोजेक्ट पर न जाकर सीधे बाजार में बिक्री के लिए रखा जाता है. इस कारण बाजार बिक्री के ट्रेड सीमेंट एवं नॉन ट्रेड सीमेंट के मूल्य में अलग-अलग कंपनी के 50 से 100 रुपए तक प्रति कट्टा अंतर रहता है

यह भी पढ़ें: जालोरः बिजली के तार टूटने से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

उसी अनुसार उस के आधार पर प्रतिशत जीएसटी भी सरकार के कलेक्शन में कमी आ जाती है. क्योंकि बढ़ी हुई कीमत पर सरकार को अतिरिक्त जीएसटी प्राप्त होती है जो मिल नहीं रही है. इस गोरखधंधे में सीमेंट, ईट निर्माता और बिना रजिस्टर्ड व्यापारी उसकी जगह ठेकेदारों के वर्क पर कंपनियों की मिलीभगत से नॉन ट्रेड माल नॉट फॉर सेल ऐसे व्यापारियों को माल भेजकर सरकार को कर का चूना लगा रही है.

यह भी पढ़ें: जालोर में कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग

इसी तरह के सीमेंट से भरा ट्रेलर जो कि सांचौर में किसी ठेकेदार के नाम से वहां पर एक प्रोजेक्ट में भेजे जाने के नाम से उसे यहां भीनमाल में वास्ते बिक्री खाली करवाया जा रहा था. जो जीएसटी विंग भीनमाल द्वारा जांच करने पर कर चोरी का मामला पाया गया. इस पर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई राज्य कर अधिकारी रामावतार शर्मा और भीनमाल टीम ने उस पर कार्रवाई कर 1,00,464 कर और आरोप कर राशि वसूल की गई.

भीनमाल (जालोर). भीनमाल में आयकर विभाग ने अवैध रूप से नॉन ट्रेड सीमेंट के हो रहे कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने सीमेंट से भरे ट्रेलर को पकड़ा है, साथ ही 1 लाख से अधिक पेनल्टी भी लगाई है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में की गई है.

बता दें कि नॉन ट्रेड सीमेंट किसी बड़े ठेकेदार द्वारा किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए सीधे सीमेंट कंपनी से माल क्रय करके उसी प्रोजेक्ट पर डिलीवरी की जाती है, जिसकी रीसेल नहीं की जाती है. इसके लिए सरकार और सीमेंट कंपनियों के बीच में एक समझौता हुआ है कि नॉन ट्रेड सीमेंट की लागत एवं बिक्री मूल्य सीमेंट कंपनी चाहे तो बाजार मूल्य से कम रख सकती है. क्योंकि इससे कंपनी को एक साथ माल की आपूर्ति का आर्डर मिल सके और सरकार को जो भी प्रोजेक्ट चल सके. उनमें कम लागत से सीमेंट प्राप्त हो सके और ठेकेदार उस लोक निर्माण के कार्य को जल्द पूरा कर जनता को सुपुर्द कर सके. लेकिन इस छूट का सीमेंट ईंट एवं ब्लॉक निर्माणकर्ता तथा स्थानीय व्यापारियों ने अनैतिक रूप से फायदा उठाते हुए ठेकेदारों के नाम से माल को खरीद लिया जाता है. जो प्रोजेक्ट पर न जाकर सीधे बाजार में बिक्री के लिए रखा जाता है. इस कारण बाजार बिक्री के ट्रेड सीमेंट एवं नॉन ट्रेड सीमेंट के मूल्य में अलग-अलग कंपनी के 50 से 100 रुपए तक प्रति कट्टा अंतर रहता है

यह भी पढ़ें: जालोरः बिजली के तार टूटने से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

उसी अनुसार उस के आधार पर प्रतिशत जीएसटी भी सरकार के कलेक्शन में कमी आ जाती है. क्योंकि बढ़ी हुई कीमत पर सरकार को अतिरिक्त जीएसटी प्राप्त होती है जो मिल नहीं रही है. इस गोरखधंधे में सीमेंट, ईट निर्माता और बिना रजिस्टर्ड व्यापारी उसकी जगह ठेकेदारों के वर्क पर कंपनियों की मिलीभगत से नॉन ट्रेड माल नॉट फॉर सेल ऐसे व्यापारियों को माल भेजकर सरकार को कर का चूना लगा रही है.

यह भी पढ़ें: जालोर में कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग

इसी तरह के सीमेंट से भरा ट्रेलर जो कि सांचौर में किसी ठेकेदार के नाम से वहां पर एक प्रोजेक्ट में भेजे जाने के नाम से उसे यहां भीनमाल में वास्ते बिक्री खाली करवाया जा रहा था. जो जीएसटी विंग भीनमाल द्वारा जांच करने पर कर चोरी का मामला पाया गया. इस पर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई राज्य कर अधिकारी रामावतार शर्मा और भीनमाल टीम ने उस पर कार्रवाई कर 1,00,464 कर और आरोप कर राशि वसूल की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.