जालोर. राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर जिलेभर में सोमवार को पटवार संघों की ओर से उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिए गए. जिसमें पूर्व में हुए समझौतों पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई.
सायला उपखंड पर यह ज्ञापन उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को दिया गया. जिसमें बताया कि पटवार हक यात्रा आंदोलन की अग्रिम रणनीति के बारे में सरकार को अवगत करवाते हुए कहा गया कि पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मंडलों के संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा. इसके अलावा 1 फरवरी 2021 से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित समस्त सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप लेफ्ट करेंगे. जिससे इन के माध्यम से सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो सकें.
ऑनलाइन क्रॉप कटिंग का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा. 8 फरवरी 2021 को सभी संभाग मुख्यालयों पर रैली लाल बस्ता सड़क पर का आयोजन कर धरना दिया जाएगा. 20 फरवरी 2021 को सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर एक यूनिट 3600 के नाम का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- SPECIAL : अलवर पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार और वाहन...अपराध पर नकेल कसने की तैयारी
राजकीय अवकाश के दिन कार्य नहीं किया जाएगा। 28 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आंदोलन की आगामी रणनीति को तैयार किया जाएगा. ज्ञापन में पटवार संघ ने सरकार को मांगपत्र और समझौते पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर पटवारियों की ओर से मजबूरन सड़कों पर उतरने और आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
राजस्थान पटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन
राजस्थान पटवार संघ ने अपनी मागों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. संध के सदस्यों की ओर से तहसीलदार मोहकम सिंह सिनसिनवाल को दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्थान पटवार संघ और सरकार के बीच में पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने और राजस्थान के समस्त राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई और भू.प्रबन्ध विभाग के पटवारियों द्वारा जनवरी से अतिरिक्त पटवार मण्डलों के समस्त कार्यों का बहिष्कार कर रखा है.
राजस्थान पटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर राजराजस्थान पटवार संघ स्थान पटवार संघ की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को सौंपा गया है. जिसमें राजस्थान पटवार संघ के मांग पत्र और पूर्व में हुए समझौतों पर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ में 28 फरवरी तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.