सांचौर (जालोर). पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्र भरने को लेकर प्रत्याशियों में अब उत्साह देखा जा रहा है. जिसमें दोनों प्रमुख दलों से 13 दावेदारों ने 16 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये. जिसमें वार्ड संख्या एक से कसना देवी कांग्रेस, वार्ड संख्या 4 से प्रभुराम भाजपा, वार्ड संख्या 5 से दरिया देवी कांग्रेस, वार्ड संख्या 5 से रमिला कुमार भाजपा, वार्ड संख्या 7 से शंकराराम बसपा, वार्ड संख्या 16 से संतोषी देवी कांग्रेस, वार्ड संख्या 23 से भावना कांग्रेस, गोरधनराम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, वार्ड 23 से गीता देवी भाजपा, वहीं वार्ड 23 से गीता देवी ने निर्दलीय के रूप में एक पर्चा भरा.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में दिखा उत्साह
वार्ड 23 से रणछोड़ाराम निर्दलीय, वार्ड संख्या 24 से ममताकंवर निर्दलीय, वार्ड संख्या 24 से नर्मदा देवी भाजपा, वार्ड संख्या 25 से छतराराम बसपा ने नामांकन प्रस्तुत किया. इसी तरह सरनाऊ पंचायत समिति चुनाव 2020 के रिटर्निंग ऑफिसर शंकरलाल मीणा के समक्ष 8 अभ्यर्थियों ने 8 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत की. रिटर्निंग ऑफिसर शंकर लाल मीणा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के अंतर्गत सरनाऊ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो सामान्य में रछगनाथराम ने निर्दलीय के रूप में नामांकन, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 4 ओबीसी में मोडाराम ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.