ETV Bharat / state
स्थगित पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरू, सांचोर और चितलवाना में निकाली गई लॉटरी - जालोर पंचायत चुनाव न्यूज
सुप्रीम कोर्ट से जारी स्टे के बाद पहले चरण में कुछ पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में नामांकन भरवाने के बाद चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. अब उन पंचायत समितियों में चुनाव करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुधवार को सांचोर और चितलवाना समिति में आरक्षण के लिए लॉटरी करवाई गई.
स्थगित पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरू
By
Published : Jan 29, 2020, 7:53 PM IST
जालोर. पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के चार पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में मतदान होना था, लेकिन ऐनवक्त पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रानीवाड़ा में चुनाव करवा दिए गए थे, लेकिन सांचोर, सरनाऊ और चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में नामांकन जमा करवाने के बाद चुनाव स्थगित कर दिए थे. उसके बाद प्रत्याशियों और आम लोगों में चुनाव को लेकर काफी बेचैनी थी. अब उन पंचायत समितियों में चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
बुधवार को सांचोर और चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें सांचोर पंचायत समिति के 32 और चितलवाना पंचायत समिति के 37 पंचायतों में आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. जिसके बाद जिस पंचायत समितियों में चुनाव रोके गए थे वहां पर चुनाव होने का रास्ता साफ हो चुका है.
स्थगित पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरू अगले आदेश में तय हो जाएगी तारीख
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे लगाने के बाद एक बार तो चुनाव प्रक्रिया को यथावत करके रुकवा दिया था. प्रत्याशियों से जो नामांकन भरवाए गए थे वो भी अभिरक्षा में रखवा दिए गए थे. जिसके बाद प्रत्याशी और आम जनता उलझन में थी कि अब कैसे और कब चुनाव होंगे. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वापस नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया शुरू करवाई गई है. इसमें लॉटरी हो चुकी है, लेकिन चुनाव किस तारीख को होंगे यह तक राज बना हुआ है, लेकिन संभावना है कि चुनाव आयोग के अगले आदेश में चुनाव करवाने की तिथि तय कर दी जाएगी.
सांचोर पंचायत समिति
1. सरवाना में जनरल
2. दांतिया में जनरल महिला
3. बिछावाड़ी में ओबीसी महिला
4. सुथाना में एससी
5. अचलपुर में जनरल
6. कोड में ओबीसी महिला
7. भड़वल में जनरल
8. बावरला में ओबीसी
9. डबाल में जनरल महिला
10. किलवा जनरल महिला
11. पहाड़पुरा में एससी
12. गोलासन में ओबीसी
13. प्रतापपुरा में जनरल महिला
14. विरोल में ओबीसी
15. पलादर में एससी
16. मेडा जांगिर में एससी
17. हाडेतर में जनरल
18. धानसा में जनरल महिला
19. अरणाय ने जनरल महिला
20. खारा ने एसटी
21. पमाणा में जनरल
22. जेलातरा में एसटी महिला
23. बिजरोल खेड़ा में जनरल
24. भादरुणा में जनरल महिला
25. चोरा में जनरल
26. हरियाली में ओबीसी महिला
27. जाखल में जनरल महिला
28. डांगरा में एससी महिला
29. कारोला में ओबीसी
30. धमाणा में जनरल
31. पालड़ी सोलकियान में जनरल महिला
32. करावड़ी में एससी महिला
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020: सड़क, पानी, बिजली और सफाई के लिए लोगों ने डालें तीसरे चरण में वोट
चितलवाना पंचायत समिति
1. सांगड़वा में जनरल महिला
2. खिरोड़ी में जनरल
3. भीमगुड़ा में जनरल महिला
4. दूठवा में जनरल
5. गोमी में जनरल महिला
6. इटादा में जनरल महिला
7. झाब में जनरल महिला
8. सेसावा में जनरल
9. सिवाड़ा में जनरल महिला
10. सुन्थड़ी में ओबीसी महिला
11. सुराचंद में जनरल
12. डावल में जनरल
13. गुड़ाहेमा में जनरल
14. हाड़ेचा में ओबीसी
15. जानवी में जनरल महिला
16. केरिया में जनरल
17. केसूरी में जनरल महिला
18. निम्बाऊ में ओबीसी
19. परावा में जनरल महिला
20. टापी में जनरल
21. चितलवाना में जनरल
22. जोधावास में ओबीसी
23. रणोदर में ओबीसी महिला
24. विरावा में जनरल महिला
25. आकोली में ओबीसी महिला
26. भाटकी में जनरल
27. डूंगरी में जनरल महिला
28. काछेला में ओबीसी
29. डऊकियो की ढाणी में एससी महिला
30. होथीगांव में एससी
31. सिपाइयो की ढाणी में एससी
32. मेघावा में एससी महिला
33. रामपुरा में एससी
34. जोरादर में एससी महिला
35. खेजड़ियाली में एससी महिला
36. खासरवी में एससी
37. देवड़ा में एसटी महिला
जालोर. पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के चार पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में मतदान होना था, लेकिन ऐनवक्त पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रानीवाड़ा में चुनाव करवा दिए गए थे, लेकिन सांचोर, सरनाऊ और चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में नामांकन जमा करवाने के बाद चुनाव स्थगित कर दिए थे. उसके बाद प्रत्याशियों और आम लोगों में चुनाव को लेकर काफी बेचैनी थी. अब उन पंचायत समितियों में चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
बुधवार को सांचोर और चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया के लिए लॉटरी निकाली गई. जिसमें सांचोर पंचायत समिति के 32 और चितलवाना पंचायत समिति के 37 पंचायतों में आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. जिसके बाद जिस पंचायत समितियों में चुनाव रोके गए थे वहां पर चुनाव होने का रास्ता साफ हो चुका है.
स्थगित पंचायत समितियों में चुनाव प्रक्रिया शुरू अगले आदेश में तय हो जाएगी तारीख
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्टे लगाने के बाद एक बार तो चुनाव प्रक्रिया को यथावत करके रुकवा दिया था. प्रत्याशियों से जो नामांकन भरवाए गए थे वो भी अभिरक्षा में रखवा दिए गए थे. जिसके बाद प्रत्याशी और आम जनता उलझन में थी कि अब कैसे और कब चुनाव होंगे. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वापस नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया शुरू करवाई गई है. इसमें लॉटरी हो चुकी है, लेकिन चुनाव किस तारीख को होंगे यह तक राज बना हुआ है, लेकिन संभावना है कि चुनाव आयोग के अगले आदेश में चुनाव करवाने की तिथि तय कर दी जाएगी.
सांचोर पंचायत समिति
1. सरवाना में जनरल
2. दांतिया में जनरल महिला
3. बिछावाड़ी में ओबीसी महिला
4. सुथाना में एससी
5. अचलपुर में जनरल
6. कोड में ओबीसी महिला
7. भड़वल में जनरल
8. बावरला में ओबीसी
9. डबाल में जनरल महिला
10. किलवा जनरल महिला
11. पहाड़पुरा में एससी
12. गोलासन में ओबीसी
13. प्रतापपुरा में जनरल महिला
14. विरोल में ओबीसी
15. पलादर में एससी
16. मेडा जांगिर में एससी
17. हाडेतर में जनरल
18. धानसा में जनरल महिला
19. अरणाय ने जनरल महिला
20. खारा ने एसटी
21. पमाणा में जनरल
22. जेलातरा में एसटी महिला
23. बिजरोल खेड़ा में जनरल
24. भादरुणा में जनरल महिला
25. चोरा में जनरल
26. हरियाली में ओबीसी महिला
27. जाखल में जनरल महिला
28. डांगरा में एससी महिला
29. कारोला में ओबीसी
30. धमाणा में जनरल
31. पालड़ी सोलकियान में जनरल महिला
32. करावड़ी में एससी महिला
पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020: सड़क, पानी, बिजली और सफाई के लिए लोगों ने डालें तीसरे चरण में वोट
चितलवाना पंचायत समिति
1. सांगड़वा में जनरल महिला
2. खिरोड़ी में जनरल
3. भीमगुड़ा में जनरल महिला
4. दूठवा में जनरल
5. गोमी में जनरल महिला
6. इटादा में जनरल महिला
7. झाब में जनरल महिला
8. सेसावा में जनरल
9. सिवाड़ा में जनरल महिला
10. सुन्थड़ी में ओबीसी महिला
11. सुराचंद में जनरल
12. डावल में जनरल
13. गुड़ाहेमा में जनरल
14. हाड़ेचा में ओबीसी
15. जानवी में जनरल महिला
16. केरिया में जनरल
17. केसूरी में जनरल महिला
18. निम्बाऊ में ओबीसी
19. परावा में जनरल महिला
20. टापी में जनरल
21. चितलवाना में जनरल
22. जोधावास में ओबीसी
23. रणोदर में ओबीसी महिला
24. विरावा में जनरल महिला
25. आकोली में ओबीसी महिला
26. भाटकी में जनरल
27. डूंगरी में जनरल महिला
28. काछेला में ओबीसी
29. डऊकियो की ढाणी में एससी महिला
30. होथीगांव में एससी
31. सिपाइयो की ढाणी में एससी
32. मेघावा में एससी महिला
33. रामपुरा में एससी
34. जोरादर में एससी महिला
35. खेजड़ियाली में एससी महिला
36. खासरवी में एससी
37. देवड़ा में एसटी महिला
Intro:सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद पहले चरण में कुछ पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में नामांकन भरवाने के बाद चुनाव स्थगित कर दिए थे। अब उन पंचायत समितियों में चुनाव करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज सांचोर व चितलवाना समिति में आरक्षण के लिए लॉटरी करवाई गई।
Body:स्थगित चुनावों की वापस प्रक्रिया शुरू, सांचोर व चितलवाना पंचायत समिति में आज निकाली गई लॉटरी
जालोर
पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण में जिले के चार पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में मतदान होना था, लेकिन ऐनवक्त पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रानीवाड़ा में चुनाव करवा दिए गए थे, लेकिन सांचोर, सरनाऊ व चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में नामांकन जमा करवाने के बाद चुनाव स्थगित कर दिए थे। उसके बाद प्रत्याशियों व आम लोगों में चुनाव को लेकर काफी बेचैनी थी, लेकिन अब उन पंचायत समितियों में चुनाव करवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज सांचोर व चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया के लिए लॉटरी निकाली गई। जिसमें सांचोर पंचायत समिति के 32 व चितलवाना पंचायत समिति के 37 पंचायतों में आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिसके बाद जिस पंचायत समितियों में चुनाव रोके गए थे वहां पर चुनाव होने का रास्ता साफ हो चुका है।
अगले आदेश में तारीख हो जाएगी फिक्स
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे लगाने के बाद एक बार तो चुनाव प्रक्रिया को यथावत करके रुकवा दिया था। प्रत्याशियों द्वारा जो नामांकन भरवाए गए थे वो भी अभिरक्षा में रखवा दिए गए थे। जिसके बाद प्रत्याशी व आम जनता उलझन में थे कि अब कैसे और कब चुनाव होंगे। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वापस नए सिरे से चुनावी प्रक्रिया शुरू करवाई गई है। इसमें लॉटरी हो चुकी है, लेकिन चुनाव कोनसी तारीख को होंगे यह तक राज बना हुआ है, लेकिन संभावना है कि चुनाव आयोग के अगले आदेश में चुनाव करवाने की तिथि तय कर दी जाएगी।
सांचोर पंचायत समिति
1, सरवाना में जनरल
2, दांतिया में जनरल महिला
3, बिछावाड़ी में ओबीसी महिला
4, सुथाना में एससी
5, अचलपुर में जनरल
6, कोड में ओबीसी महिला
7, भड़वल में जनरल
8, बावरला में ओबीसी
9, डबाल में जनरल महिला
10, किलवा जनरल महिला
11, पहाड़पुरा में एससी
12, गोलासन में ओबीसी
13, प्रतापपुरा में जनरल महिला
14, विरोल में ओबीसी
15, पलादर में एससी
16, मेडा जांगिर में एससी
17, हाडेतर में जनरल
18, धानसा में जनरल महिला
19, अरणाय ने जनरल महिला
20, खारा ने एसटी
21, पमाणा में जनरल
22, जेलातरा में एसटी महिला
23, बिजरोल खेड़ा में जनरल
24, भादरुणा में जनरल महिला
25, चोरा में जनरल
26, हरियाली में ओबीसी महिला
27, जाखल में जनरल महिला
28, डांगरा में एससी महिला
29, कारोला में ओबीसी
30, धमाणा में जनरल
31, पालड़ी सोलकियान में जनरल महिला
32 में करावड़ी में एससी महिला
चितलवाना पंचायत समिति
1, सांगड़वा में जनरल महिला
2, खिरोड़ी में जनरल
3, भीमगुड़ा में जनरल महिला
4, दूठवा में जनरल
5, गोमी में जनरल महिला
6, इटादा में जनरल महिला
7, झाब में जनरल महिला
8, सेसावा में जनरल
9, सिवाड़ा में जनरल महिला
10, सुन्थड़ी में ओबीसी महिला
11, सुराचंद में जनरल
12, डावल में जनरल
13, गुड़ाहेमा में जनरल
14, हाड़ेचा में ओबीसी
15, जानवी में जनरल महिला
16, केरिया में जनरल
17, केसूरी में जनरल महिला
18, निम्बाऊ में ओबीसी
19, परावा में जनरल महिला
20, टापी में जनरल
21, चितलवाना में जनरल
22, जोधावास में ओबीसी
23, रणोदर में ओबीसी महिला
24, विरावा में जनरल महिला
25, आकोली में ओबीसी महिला
26, भाटकी में जनरल
27, डूंगरी में जनरल महिला
28, काछेला में ओबीसी
29, डऊकियो की ढाणी में एससी महिला
30, होथीगांव में एससी
31, सिपाइयो की ढाणी में एससी
32, मेघावा में एससी महिला
33, रामपुरा में एससी
34, जोरादर में एससी महिला
35, खेजड़ियाली में एससी महिला
36, खासरवी में एससी
37, देवड़ा में एसटी महिला
Conclusion: