जालोर. कांग्रेस पार्टी के अग्रिम संगठन एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी अपनी छात्र चेतना यात्रा के तहत गुरुवार को जालोर पहुंचे. इस दौरान राजीव गांधी भवन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में छात्रों को संबोधित करते हुए चौधरी केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन काले कृषि कानून लेकर आई है. जिसको वापस लेने की किसान लम्बे समय से मांग कर रहे है. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.
यह भी पढ़े: पानी के लिए टूटा सब्र का बांध, महिलाओं ने 150 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ किया प्रदर्शन
यह हठधर्मिता भाजपा के ताबूत में अंतिम कील साबित होगी. आज देश में कॉरपोरेट घराने की सरकार रह गयी हैं जो आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही हैं. देश में नफरत फैलाकर राष्ट्र को तोड़ने की घिनौनी हरकत की जा रही हैं लेकिन आज का युवा और किसान इनके मनसूबे पूरे होने नहीं देंगे. उन्होंने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि चेतना की यह लौ हर हर गांव ढाणी जानी चाहिए.
![एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, jalore news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10775366_jalore.jpg)
कार्यक्रम में जालोर के पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं, वो देश में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इसी प्रकार युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पन्नेसिंह पोषाणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मांजू, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ममता जैन, पार्षद लक्षणसिंह सांखला, जिला उपाध्यक्ष भरत मेघवाल, प्रवीण राणावत, प्रवीण लुकड़, विजयपाल सिंह अगडावा, सुष्मिता गर्ग और दीपक थांवला सहित कई छात्रों नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया.
यह भी पढ़े: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा 6 मई से, परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी
गौरतलब है कि, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी छात्र चेतना यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं. यहां जालोर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह गर्मजोशी स्वागत किया. इस दौरान युवा कांग्रेस जालोर विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त दवे, गजेसिंह वेडिया, जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी, रमेश सारण, नरेश राणा, सुरेश आलड़ी सहित अन्य मौजूद रहे.