ETV Bharat / state

जीके गोवाणी महाविद्यालय के सामने NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 11:52 AM IST

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बिना परीक्षा विद्यार्थियों को प्रमोट करने, सेमेस्टर फीस माफ करने आदि मांगों को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जीके गोवाणी महाविद्यालय के गेट के बाहर विरोध जताते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.

Nsui jalore news, बिना परीक्षा प्रमोट करने की उठाई मांग
एनएसयूआई कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन

भीनमाल (जालोर). भीनमाल में NSUI कार्यकर्ताओं ने जीके गोवाणी महाविद्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में भी परीक्षाएं कराने को लेकर राज्य सरकार के निर्णय का विरोध किया.

जिलाध्यक्ष विकास मांजू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कोरोना संक्रमण के दौर में विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने, छात्रों के मकान का किराया और सेमेस्टर फीस माफ ​करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर महविद्यालय के गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से ही छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है. संगठन छात्र हितों के लिए किसी भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से करवाई जा रही परीक्षाओं की एनएयूआई घोर निंदा करता है. कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पूरा देश इससे प्रभावित हो रहा है, ऐसे में परीक्षाएं करवाना जरा भी उचित नहीं है. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो संगठन के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंंगे.

पढे़ं: भरतपुर DIG के नाम पर रिश्वत लेने वाला रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने बरामद किए 5 लाख

इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राणावत, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव दिनेश धेतरवाल, प्रदेश सचिव दुष्यंत सिंह दासपा, दिनेश मांजू, जिला उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला महासचिव जितेंद्र कालू, भगराज परमार, सुरेश गोदारा, आरिफ खान, दशरथ बंजारा, सुरेश, प्रमोद फुलवरिया, राजू डाका आदि उपस्थित रहे.

भीनमाल (जालोर). भीनमाल में NSUI कार्यकर्ताओं ने जीके गोवाणी महाविद्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में भी परीक्षाएं कराने को लेकर राज्य सरकार के निर्णय का विरोध किया.

जिलाध्यक्ष विकास मांजू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कोरोना संक्रमण के दौर में विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने, छात्रों के मकान का किराया और सेमेस्टर फीस माफ ​करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर महविद्यालय के गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनएसयूआई हमेशा से ही छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है. संगठन छात्र हितों के लिए किसी भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से करवाई जा रही परीक्षाओं की एनएयूआई घोर निंदा करता है. कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पूरा देश इससे प्रभावित हो रहा है, ऐसे में परीक्षाएं करवाना जरा भी उचित नहीं है. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अगली कक्षाओं में प्रमोट कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो संगठन के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंंगे.

पढे़ं: भरतपुर DIG के नाम पर रिश्वत लेने वाला रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने बरामद किए 5 लाख

इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रवीण राणावत, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव दिनेश धेतरवाल, प्रदेश सचिव दुष्यंत सिंह दासपा, दिनेश मांजू, जिला उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला महासचिव जितेंद्र कालू, भगराज परमार, सुरेश गोदारा, आरिफ खान, दशरथ बंजारा, सुरेश, प्रमोद फुलवरिया, राजू डाका आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.