ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में कोरोना का नया मामला...जोधपुर से कुछ दिन पहले घर लौटा था युवक - corona positive found in raniwara

कोरोना का संक्रमण पूरे प्रदेश में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में गुरुवार को जालोर के रानीवाड़ा में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है. जिसके बाद युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

जालोर में कोरोना के मामले बढ़े, corona cases increases in jalore
रानीवाड़ा में मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:11 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के सेवाड़ा गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक कुछ दिन पहले जोधपुर से घर लौटा था. जोधपुर में यह युवक पढ़ाई करता है. युवक के घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया.

जिसके बाद गुरुवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है. रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने, साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

पढ़ेंः बिहार के चारा घोटाला की तर्ज पर CM गहलोत के भाई ने किया फर्टिलाइजर घोटाला- हनुमान बेनीवाल

सेवाड़ा गांव में यह दूसरा केस...

रानीवाड़ा तहसील के सेवाड़ा गांव में अब तक कोरोना के दो के सामने आ चुके हैं. करीब 2 महीने पहले एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद उसको कोरोना केयर सेंटर भैसवाड़ा में भेजा गया था. जहां से ठीक होकर अपने गांव आ चुका है. वहीं गुरुवार को सेवाड़ा गांव में दूसरा के सामने आया है.

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र के सेवाड़ा गांव में एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक कुछ दिन पहले जोधपुर से घर लौटा था. जोधपुर में यह युवक पढ़ाई करता है. युवक के घर आने की सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया.

जिसके बाद गुरुवार को युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. युवक को 108 एंबुलेंस के द्वारा कोरोना केयर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

साथ ही प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिजनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है. रानीवाड़ा तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्रवाई करने, साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग और आगामी कार्रवाई हेतु संबंधित बीसीएमओ कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

पढ़ेंः बिहार के चारा घोटाला की तर्ज पर CM गहलोत के भाई ने किया फर्टिलाइजर घोटाला- हनुमान बेनीवाल

सेवाड़ा गांव में यह दूसरा केस...

रानीवाड़ा तहसील के सेवाड़ा गांव में अब तक कोरोना के दो के सामने आ चुके हैं. करीब 2 महीने पहले एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद उसको कोरोना केयर सेंटर भैसवाड़ा में भेजा गया था. जहां से ठीक होकर अपने गांव आ चुका है. वहीं गुरुवार को सेवाड़ा गांव में दूसरा के सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.