रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू हुए लॉकडाउन में देश सेवा के लिए एनसीसी सिरोही के पूर्व एनसीसी कैडेट्स जोश और जज्बे के साथ अपनी निस्वार्थ भूमिका निभा रहे हैं. वॉलेंटियर के रूप में सीनियर डिवीजन के पूर्व कैडेट्स विभागीय नियमानुसार अपनी स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे हैं. पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार कैडेट्स को पुलिस बल के साथ सहयोग करते हुए लॉकडाउन की पालना करवाने, सोशियल डिस्टेंसिंग, हेल्पलाइन, कॉल सेंटर, डाटा मैनेजमेंट, भोजन, दवाई और राहत सामग्री वितरण आदि कार्यो में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- 'गहलोत सरकार भी दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों को लाएगी राजस्थान, कुछ घंटों में हो सकता है अंतिम निर्णय'
सीनियर अण्डर ऑफिसर खीमाराम देवासी ने बताया कि कैडेट्स लोगों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं और लॉकडाउन के लिए चलते घर से बाहर नहीं निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने और लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस दौरान कस्बे में उत्तम कुमार, महेंद्र कुमार, चन्दन कुमार, गुलाबाराम, प्रवीण पाल, सोनाराम, मुकेश कुमार और अशोक कुमार सहित कई कैडेट्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
क्या है एनसीसी
राष्ट्रीय कैडेट कोर ( National Cadet Corps-NCC) नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है. यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है. राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है.
यह भी पढ़ें- 8 दिन बाद घर पहुंचा चिकित्साकर्मी, बेटी बोली- पापा आप पहले जैसेा नहीं रहे, आप बदल गए हैं..
भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों रंगरूटों जो एक स्वैच्छिक संगठन है, कैडेटों छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है. अधिकारियों और कैडेटों को सैन्य सेवा के लिए कोई दायित्व नहीं है, लेकिन कोर में उपलब्धियों के आधार पर चयन के दौरान सामान्य उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाती है.