रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवरलाल शर्मा के निधन पर जालोर-सिरोही से सांसद देवजी पटेल ने शोक जताया है. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, मंत्री भंवरलाल शर्मा का निधन प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है.
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने रविवार को उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सांसद देवजी पटेल ने कहा कि, संगठन समर्पित श्रदेय शर्मा आमजन के सरकार में बहुत बड़े पैरोकार थे. उन्होंने जिस भी विभाग का नेतृत्व किया, उसमें अपनी अलग ही पहचान छोड़ी. शहरों के विकास के मंत्रालय में भी उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था. साथ ही उन्होंने राजनीति में एक आदर्श जनप्रतिनिधि के मापदंड निर्धारित किए थे. भंवरलाल शर्मा सलरता और सहजता की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने राजनीति में एक मिसाल कायम की थी. सादगी, ईमानदारी और समय की प्रतिबद्धता उनकी पहचान थी. इसलिए उनका जाना स्वच्छ राजनीतिक युग के एक अध्याय समाप्त होने जैसा है.
पढ़ेंः भंवर लाल शर्मा को अंतिम विदाई देने आया कार्यकर्ता मिला कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी में मचा हड़कंप
बता दें कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था. जिस पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तमाम बड़े नेता उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.