रानीवाड़ा (जालोर). जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने रानीवाड़ा तहसील के कागमाला गांव में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण किया है. साथ ही उन्होंने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने ग्रामीण लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजग और सतर्क रहने की अपील भी की है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान CST टीम ने बरामद किए 2 करोड़ की कीमत के 1431 स्मार्टफोन
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक और अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा टला नहीं है. इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लापरवाही नहीं बरते. वहीं, उन्होंने बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में संक्रामक और मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें- जिन प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीज मिले, सरकार ने लापरवाही मानते हुए निकाली लाखों रुपए की रिकवरी नोटिस
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर अगले कुछ माह हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी. किसी भी तरह की लापरवाही से संक्रमण बढ़ने की आशंका रहेगी. अनलॉक के पहले चरण में अधिकांश गतिविधियां शुरू हो गई है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी सावधानियां रखने की जरूरत है.