आहोर (जालोर). कस्बे के इंदिरा कॉलोनी वह हनुमान कॉलोनी में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. जिस पर मोहल्ले वासियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है.
ज्ञापन में बताया गया है कि मोहल्ले में दिनदहाड़े और रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. न ही पुलिस रात्रि में गश्त करती हैं. जिससे स्वयं मोहल्ले वासियों को पहरेदारी करना पड़ रहा हैं.
पढे़ं- UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा
इसके साथ ही मोहल्ले में रोड लाइट लगी है, लेकिन लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. जिस पर चोर अंधेरे का फायदा उठाते हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अधिकतर खराब पड़े हैं. जिसे तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करवाने की मांग के साथ वर्तमान में हुई चोरियों का राज फास करने की मांग की गई है.