रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में क्षेत्र के गरीब लोगाें के घरों में राशन सामग्री पहुंचाने के लिए रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने विधायक कोष से 22 लाख रूपये की अनुशंषा की थी. लेकिन विधायक नारायणसिंह को जानकारी मिली की उस राशी का पूरा उपयोग हो गया है पर कुछ पंचायतों में अभी भी जरूरतमंद परिवारों तक मदद नहीं पहुंची है. जिसको देखते हुए नारायण सिंह देवल ने फिर से 10 लाख रुपये की अनुशंषा भिजवा दी है.
विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि, देश के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते आज का समय समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने और इस महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ने का समय है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि, संकट की इस घड़ी में श्रद्धानुसार दान कार्य में अपनी-अपनी भागीदारी निभाएं. सक्षम लोग आगे आकर कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में सरकार और प्रशासन की मदद करें. साथ ही सुनिश्चित करें कि संकट की इस घड़ी में कोई भी गरीब और असहाय भूखा ना रहे.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की गहलोत सरकार को खरी-खरी, पारदर्शिता लाओ तभी जीत पाएंगे कोरोना से जंग
बता दें कि, देवल ने इससे पहले 5 लाख रुपये के पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइट की खरीद के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, रानीवाड़ा को उपलब्ध कराये थे. इसके साथ ही विधायक देवल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष और प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक-एक महीने का वेतन भी दिया है.