ETV Bharat / state

जालोरः रंजिश के चलते युवक का अपहरण करके बदमाशों ने की मारपीट, मामला दर्ज - जालोर में युवक से मारपीट

चितलवाना थाना क्षेत्र के सिवाड़ा गांव के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करके मारपीट की और नहर के किनारे उसे फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित की ओर से मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

जालोर की खबर, JALORE NEWS
रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:10 PM IST

जालोर. जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद बदमाशों ने युवक को नहर के किनारे फेंका और फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के परिवार वालों ने मामला दर्ज करवाया, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

पुलिस के अनुसार नयावाड़ा निवासी प्रतापाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सिवाड़ा से घर जाते समय सिवाड़ा के पास ही धनेरिया की सरहद में पहले से घात लगाकर बैठे डीएस ढाणी निवासी अमराराम, पीराराम, मोडाराम, हनुमान नाई और सीलु निवासी राजूराम सहित आठ लोगों ने बिना नंबर की डंपर से गाड़ी पर हमला किया और वाहन में तोडफोड़ की. इसके बाद खंगाराराम उर्फ छोटू का अपहरण करके अपनी गाड़ी में साथ लेकर गए और मारपीट भी की.

पढ़ेंः जयपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान दो गुटों में पथराव, गाड़ियों के टूटे शीशे, 20 से अधिक लोग घायल

बदमाश छोटू को मरा समझकर नहर के किनारे फेक कर फरार हो गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने नहर के किनारे घायल पड़े युवक की सूचना पुलिस को दी और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, घटना की सूचना पर चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की. ग्रामीणों का कहना है कि घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई.

जालोर. जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद बदमाशों ने युवक को नहर के किनारे फेंका और फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के परिवार वालों ने मामला दर्ज करवाया, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

पुलिस के अनुसार नयावाड़ा निवासी प्रतापाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सिवाड़ा से घर जाते समय सिवाड़ा के पास ही धनेरिया की सरहद में पहले से घात लगाकर बैठे डीएस ढाणी निवासी अमराराम, पीराराम, मोडाराम, हनुमान नाई और सीलु निवासी राजूराम सहित आठ लोगों ने बिना नंबर की डंपर से गाड़ी पर हमला किया और वाहन में तोडफोड़ की. इसके बाद खंगाराराम उर्फ छोटू का अपहरण करके अपनी गाड़ी में साथ लेकर गए और मारपीट भी की.

पढ़ेंः जयपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान दो गुटों में पथराव, गाड़ियों के टूटे शीशे, 20 से अधिक लोग घायल

बदमाश छोटू को मरा समझकर नहर के किनारे फेक कर फरार हो गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने नहर के किनारे घायल पड़े युवक की सूचना पुलिस को दी और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, घटना की सूचना पर चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु की. ग्रामीणों का कहना है कि घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.