ETV Bharat / state

कतार में अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया: हरीश चौधरी

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैैठक ली. बैठक में सरकार की दो सालों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई.

Jalore Revenue Minister Harish Chaudhary Meeting,Jalore Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi Meeting, Jalore Government Two Year Full Program,  Jalore Government Administration Meeting
जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:39 PM IST

जालोर. राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को जालोर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्षों में अथक प्रयास कर अन्तिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया है.

Jalore Revenue Minister Harish Chaudhary Meeting,Jalore Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi Meeting, Jalore Government Two Year Full Program,  Jalore Government Administration Meeting
जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किये गये हैं. प्रशासन के सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज का कोई भी वर्ग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे. इसके लिये प्राथमिकता तय कर कार्ययोजना के साथ कार्य करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड महामारी के दौरान आर्थिक संकट की स्थिति में भी बेहतरीन प्रबंधन किये हैं. लाॅकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में आये प्रवासियों को लाभ पहुंचाना चुनौतिपूर्ण था. राज्य सरकार के साथ ही जालोर जिले में भी प्रशासन एवं भामाशाहों द्वारा इसके लिये बहुत अच्छे प्रयास किये गए. सभी अधिकारी सीमित संसाधनों और कार्मिक के बावजूद अपना बेहतरीन देने का प्रयास करें. सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करें.

पढ़ें- जालोर: गुजरात सरकार के विरोध में चार दिन से चल रहा आंदोलन खत्म, अब 1800 क्यूसेक पानी की होगी सप्लाई

बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि अधिकारी और कार्मिक पूरे मन से एवं तत्परता से कार्य कर आमजन को राहत प्रदान करवायें. राज्य सरकार की मंशानुरूप पारदर्शी व संवेदनशीन तरीके से कार्य करेंं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं. सरकार द्वारा करवाये गये कार्यों के परिणाम धरातल पर नजर भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य व जिले के विकास के साथ ही आमजन के हितार्थ कार्य किये जायेंगें. उन्होंने अधिकारियों कोे लगातार निरीक्षण कर जनहितार्थ कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के लिये कार्मिकों को पाबंद करने के निर्देश दिये.

जिले के प्रभावी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडनेकर ने कहा कि वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करने की दिशा में पूर्ण प्रयास करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी सभी स्तरों पर पूर्ण तैयारी रखें. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में विगत दो वर्षों में किये गये विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी. इंदिरा रसोई योजना, आर.ओ.बी., जालोर में स्वीकृत मेडिकल काॅलेज सहित अन्य विभागीय कार्याें की प्रगति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पूर्व विधायक रामलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

जालोर. राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को जालोर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्षों में अथक प्रयास कर अन्तिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया है.

Jalore Revenue Minister Harish Chaudhary Meeting,Jalore Forest and Environment Minister Sukhram Vishnoi Meeting, Jalore Government Two Year Full Program,  Jalore Government Administration Meeting
जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग को भी सरकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किये गये हैं. प्रशासन के सभी अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज का कोई भी वर्ग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे. इसके लिये प्राथमिकता तय कर कार्ययोजना के साथ कार्य करें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड महामारी के दौरान आर्थिक संकट की स्थिति में भी बेहतरीन प्रबंधन किये हैं. लाॅकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में आये प्रवासियों को लाभ पहुंचाना चुनौतिपूर्ण था. राज्य सरकार के साथ ही जालोर जिले में भी प्रशासन एवं भामाशाहों द्वारा इसके लिये बहुत अच्छे प्रयास किये गए. सभी अधिकारी सीमित संसाधनों और कार्मिक के बावजूद अपना बेहतरीन देने का प्रयास करें. सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करें.

पढ़ें- जालोर: गुजरात सरकार के विरोध में चार दिन से चल रहा आंदोलन खत्म, अब 1800 क्यूसेक पानी की होगी सप्लाई

बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि अधिकारी और कार्मिक पूरे मन से एवं तत्परता से कार्य कर आमजन को राहत प्रदान करवायें. राज्य सरकार की मंशानुरूप पारदर्शी व संवेदनशीन तरीके से कार्य करेंं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं. सरकार द्वारा करवाये गये कार्यों के परिणाम धरातल पर नजर भी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य व जिले के विकास के साथ ही आमजन के हितार्थ कार्य किये जायेंगें. उन्होंने अधिकारियों कोे लगातार निरीक्षण कर जनहितार्थ कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के लिये कार्मिकों को पाबंद करने के निर्देश दिये.

जिले के प्रभावी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडनेकर ने कहा कि वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करने की दिशा में पूर्ण प्रयास करें. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी सभी स्तरों पर पूर्ण तैयारी रखें. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले में विगत दो वर्षों में किये गये विभिन्न विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी. इंदिरा रसोई योजना, आर.ओ.बी., जालोर में स्वीकृत मेडिकल काॅलेज सहित अन्य विभागीय कार्याें की प्रगति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, पूर्व विधायक रामलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.