जालोर. आहोर उपखंड के भाद्राजून में व्यापारी मंडल ने जिला कलेक्टर के नाम उप तहसीलदार भाद्राजून को ज्ञापन देकर दुकाने खोलने की अनुमति मांगी. बता दें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से 15 दिन का जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया गया हैं. सरकार की सख्त गाइडलाइन को लेकर भाद्राजून ढाणी के स्थानीय व्यापारी वर्ग में भारी असंतोष हैं. वहीं गाइडलाइन के तहत जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी प्रतिष्ठान और दुकाने बंद रखने के आदेश हैं.
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में राजस्थान सरकार की ओर से पूरे राज्य में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत लाॅकडाउन लगाया गया हैं, जिसमें आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बन्द करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अभी शादी विवाह की सीजन चल रही हैं जिसमें किराना, कपड़े, सोने-चांदी, फैन्सी, बर्तन सामान और अन्य सभी सामानों की जरूरत होती हैं. ऐसे में दुकानें बन्द होने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है.
पढ़ें- कोटा में आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक ही खुले रहेंगे
वहीं व्यापार मण्डल के सदस्यों ने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि हम कोराना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करेगें और प्रशासन को किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं देगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कुछ शर्तों पर दुकान खोलने की अनुमति देनी चाहिए. नियमानुसार सुबह 8 से सांय 5 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति की मांग करते हुए अलग-अलग दिन और समय के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति की मांग रखी गई.