रानीवाड़ा(जालोर). उपखंड कार्यालय रानीवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने राज्य सरकार ओर से समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए.
साथ ही कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, बच्चों और बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से समारोह, कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं करने और शामिल होने वाले अतिथियों के लिए मास्क पहनने, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें: हाईकोर्ट ने सेंट्रल पार्क अतिक्रमण मामले में जेडीए आयुक्त को किया तलब
अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रमों में कोरोना वॉरियर्स, पुलिस, चिकित्सा, सफाईकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को आमंत्रित करने की बात कही. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की थीम यथासंभव कोरोना पर आधारित रखने के निर्देश दिए.
बैठक में रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों और स्थानीय संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थाओं को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान की व्यवस्था करने और कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को आमंत्रित नहीं करने के निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने उपखंड स्तर पर राष्ट्रीय पर्व को समारोहपूर्वक मनाने, राष्ट्रीय ध्वजारोहण व अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस बल को कार्यक्रम में आयोजित करने को कहा है. वहीं उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंचों की ओर से ध्वज फहराया जाएगा.