ETV Bharat / state

टिड्डियों के झुंड ने एक बार फिर सांचोर और चितलवाना को घेरा, मंत्री सुखराम बिश्नोई ने की किसानों से ये अपील - जालोर सांचोर चितलवाना टिड्डी हमला

प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान की ओर से आ रहे टिड्डी दलों का आतंक बरकरार है. एक बार फिर जालोर जिले के सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक बड़े टि्डी दल ने हमला कर दिया. वहीं, सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मौके का जायजा लिया है.

Chitalwana tiddi attack, सांचोर टिड्डी दल हमला
locust attack in sanchor and chitalwana
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:51 PM IST

जालोर. जिले के सांचोर व चितलवाना क्षेत्र गांवों में 13 दिसम्बर माह में टिड्डी ने पहली बार धावा बोला था. उसके बाद पूरे महीने टिड्डी इसी क्षेत्र में रह कर रबी की फसल को नुकसान पहुंचाती रही. अब एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से बड़ी संख्या में डिड्डियों के झुंड ने धावा बोल दिया है.

सांचोर और चितलवाना में फिर पहुंचा टिड्डी दल, मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे मौके पर

बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र से टिड्डी जालोर के गांवों में प्रवेश कर रही थी. ऐसे में प्रशासन ने चितलवाना विकास अधिकारी को मशीनरी के साथ बाड़मेर जिले की सीमा पर तैनात कर रखा है. जो टिड्डी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहे है, लेकिन टिड्डियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कन्ट्रोल नहीं कर पा रहे है.

पढ़ेंः राजस्थान री आस: किसान मांगे लागत का दो गुना मूल्य, बाहर से अनाज की खरीद भी हो बंद

वहीं टिड्डी दल के हमले से किसान सहमे हुए थे कि शनिवार शाम अचानक गुजरात बॉर्डर की तरफ से एक ओर बड़े टिड्डी दल ने जालोर की सीमा में प्रवेश कर लिया. जिसके बाद अब किसानों के रातों की नींद उड़ी हुई है. गुजरात की तरफ से बड़ा टिड्डी दल कुकड़िया गांव में पहुंच गया.

टिड्डी दलों के हमले की सूचना पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, सांचोर उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव समेत कई अधिकारी वहां पहुंचे हैं और क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह स्प्रे मशीनों से टिड्डी को नष्ट करने का अभियान शुरू किया जाएगा.

पढ़ेंः प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोग उंगलियों पर दिन गिन रहे हैंः शेखावत

किसानों से सहयोग की प्रशासन ने की अपील
सांचोर व चितलवाना के गांवों में दोनों तरफ से टिड्डी हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और किसानों से टिड्डी को नष्ट करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की है. प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को सतर्क करते एडवाइजरी जारी कर कहा है कि किसान अपने पास स्प्रे मशीन लगे ट्रेक्टर हैं तो लेकर कुकड़िया पहुंचें. इसके साथ जिसके खेतों में रबी की फसल खड़ी है उन किसानों को अपने खेतों में धुंआ करने को कहा जा रहा है.

जालोर. जिले के सांचोर व चितलवाना क्षेत्र गांवों में 13 दिसम्बर माह में टिड्डी ने पहली बार धावा बोला था. उसके बाद पूरे महीने टिड्डी इसी क्षेत्र में रह कर रबी की फसल को नुकसान पहुंचाती रही. अब एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से बड़ी संख्या में डिड्डियों के झुंड ने धावा बोल दिया है.

सांचोर और चितलवाना में फिर पहुंचा टिड्डी दल, मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे मौके पर

बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र से टिड्डी जालोर के गांवों में प्रवेश कर रही थी. ऐसे में प्रशासन ने चितलवाना विकास अधिकारी को मशीनरी के साथ बाड़मेर जिले की सीमा पर तैनात कर रखा है. जो टिड्डी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहे है, लेकिन टिड्डियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कन्ट्रोल नहीं कर पा रहे है.

पढ़ेंः राजस्थान री आस: किसान मांगे लागत का दो गुना मूल्य, बाहर से अनाज की खरीद भी हो बंद

वहीं टिड्डी दल के हमले से किसान सहमे हुए थे कि शनिवार शाम अचानक गुजरात बॉर्डर की तरफ से एक ओर बड़े टिड्डी दल ने जालोर की सीमा में प्रवेश कर लिया. जिसके बाद अब किसानों के रातों की नींद उड़ी हुई है. गुजरात की तरफ से बड़ा टिड्डी दल कुकड़िया गांव में पहुंच गया.

टिड्डी दलों के हमले की सूचना पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, सांचोर उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव समेत कई अधिकारी वहां पहुंचे हैं और क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह स्प्रे मशीनों से टिड्डी को नष्ट करने का अभियान शुरू किया जाएगा.

पढ़ेंः प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोग उंगलियों पर दिन गिन रहे हैंः शेखावत

किसानों से सहयोग की प्रशासन ने की अपील
सांचोर व चितलवाना के गांवों में दोनों तरफ से टिड्डी हमले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और किसानों से टिड्डी को नष्ट करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की है. प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को सतर्क करते एडवाइजरी जारी कर कहा है कि किसान अपने पास स्प्रे मशीन लगे ट्रेक्टर हैं तो लेकर कुकड़िया पहुंचें. इसके साथ जिसके खेतों में रबी की फसल खड़ी है उन किसानों को अपने खेतों में धुंआ करने को कहा जा रहा है.

Intro:जिले के सांचोर व चितलवाना के गांवों में एक बार फिर टिड्डियोक खतरा मंडराने लगा है। इस बार टिड्डी ने दोनों तरफ से अटेक कर दिया है। जिसके कारण किसान चिंतित है।


Body:टिड्डियो के झुंड ने एक बार फिर सांचोर व चितलवाना को घेरा, कुकड़िया में प्रशासन व मंत्री सुखराम बिश्नोई पहुंचे मौके पर
जालोर
जिले के सांचोर व चितलवाना के गांवों में 13 दिसम्बर माह में टिड्डी ने पहली बार धावा बोला था। उसके बाद पूरे महीने टिड्डी इसी क्षेत्र में रह कर रबी की फसल को नुकसान पहुंचाती रही और बाद में अलग अलग टुकड़ों में बिखर कर जोधपुर तक पहुंच गई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर टिड्डियों के बड़े झुंड ने धावा बोल दिया है। बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र से टिड्डी जालोर के गांवों में प्रवेश कर रही थी। ऐसे में प्रशासन ने चितलवाना विकास अधिकारी को मशीनरी के साथ बाड़मेर जिले की सीमा पर तैनात कर रखा है जो टिड्डी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहे है, लेकिन टिड्डियों की संख्या ज्यादा होने के कारण कन्ट्रोल नहीं कर पा रहे है। जिसके कारण बाड़मेर जिले से धीरे धीरे टिड्डियो का झुंड सेसावा के आसपास तक पहुंच गया। उस टिड्डी दल से किसान सहमे हुए थे कि इतने में आज अचानक गुजरात बोर्डर की तरफ से एक ओर बड़े टिड्डी दल ने जालोर की सीमा में दस्तक दे दी। जिसके बाद अब किसानों के रातों की नींद उड़ी हुई है। गुजरात की तरफ से बड़ा टिड्डी दल कुकड़िया गांव में पहुंच गया। जिसका ठहराव कुकड़िया गांव है। जिसकी सूचना पर वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई व सांचोर उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे है और सुबह जल्दी स्प्रे मशीनों से टिड्डी को नष्ट करने का अभियान शुरू किया जाएगा।
किसानों से सहयोग की प्रशासन ने की अपील
सांचोर व चितलवाना के गांवों में दोनों तरफ से टिड्डी के अटेक की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय उपखण्ड प्रशासन भी हरकत में आया और किसानों से टिड्डी को नष्ट करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की। प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को सतर्क करते एडवाइजरी जारी कर कहा कि किसान अपने पास स्प्रे मशीन लगे ट्रेक्टर है तो लेकर कुकड़िया पहुंचे। इसके साथ जिसके खेतों में रबी की फसल खड़ी है उन किसानों को अपने खेतों में धुंआ करने को कहा जा रहा है।


Conclusion:इस खबर में कुकड़िया गांव के वीडियो व मंत्री सुखराम बिश्नोई की बाईट रेप से भेज रहा हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.