ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा ने लगाई ताकत

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:10 PM IST

नगर परिषद में होने वाले चुनावों में प्रसार प्रचार करने का गुरुवार को अंतिम दिन रहा. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी. साथ ही इस बार बाहरी स्टार प्रचार की जगह कांग्रेस के राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई और बीजेपी के जोगेश्वर गर्ग ने प्रचार प्रसार की कमान संभाली.

निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन, Last day of publicity campaign

जालोर. जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में होने वाले चुनावों में प्रसार प्रचार करने का गुरुवार को अंतिम दिन रहा. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस की तरफ से वन एंव पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तो वहीं, भाजपा की तरफ से जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाली. दोनों नेताओं ने दिनभर शहर के अलग-अलग वार्डों में सभा करके अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगाया.

निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन

कांग्रेस में सुखराम बिश्नोई ने संभाली कमान

जालोर जिले में दो जगह नगरीय चुनाव हो रहे है एक जालोर नगर परिषद और दूसरा भीनमाल नगर पालिका में. ऐसे में किसी बाहरी स्टार प्रचार की जगह सांचोर से विधायक और वर्तमान कांग्रेस सरकार में वन एंंव पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दोनों जगह कमान संभाली. साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने वर्तमान में कांग्रेस की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और आने वाले समय में कड़ी से कड़ी मिलाकर विकास करवाने के लिए कांग्रेस को जिताने की बात कहीं.

पढ़ें- 49 नगर निकायों के लिए शाम 5 बजे थम गया चुनावी प्रचार, अब डोर टू डोर जाकर मांगेंगे वोट

भाजपा में जोगेश्वर गर्ग ने संभाली कमान

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार भाजपा की ओर से भी बाहरी स्टार प्रचारक की जगह स्थानीय विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाले रखी. टिकट वितरण की घोषणा के बाद से विधायक निकाय चुनाव क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे है. गर्ग ने ज्यादातर वार्डों में दौरा करके पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को गिना कर भाजपा को जिताने की अपील की है.

निर्दलीय प्रत्याशियों से दोनों पार्टियों को डर

जालोर नगर परिषद में 40 वार्डों में से वार्ड नम्बर 27 से भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है. जबकि 39 वार्डों में चुनाव हो रहे है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस सहित 148 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे है. जिसमें कई ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा या कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ रहे है. जिसके कारण दोनों दलों के प्रत्याशियों की सांसे थमी हुई है. उनको निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण हारने का डर भी सता रहा है.

जालोर. जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में होने वाले चुनावों में प्रसार प्रचार करने का गुरुवार को अंतिम दिन रहा. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस की तरफ से वन एंव पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तो वहीं, भाजपा की तरफ से जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाली. दोनों नेताओं ने दिनभर शहर के अलग-अलग वार्डों में सभा करके अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगाया.

निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन

कांग्रेस में सुखराम बिश्नोई ने संभाली कमान

जालोर जिले में दो जगह नगरीय चुनाव हो रहे है एक जालोर नगर परिषद और दूसरा भीनमाल नगर पालिका में. ऐसे में किसी बाहरी स्टार प्रचार की जगह सांचोर से विधायक और वर्तमान कांग्रेस सरकार में वन एंंव पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दोनों जगह कमान संभाली. साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने वर्तमान में कांग्रेस की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और आने वाले समय में कड़ी से कड़ी मिलाकर विकास करवाने के लिए कांग्रेस को जिताने की बात कहीं.

पढ़ें- 49 नगर निकायों के लिए शाम 5 बजे थम गया चुनावी प्रचार, अब डोर टू डोर जाकर मांगेंगे वोट

भाजपा में जोगेश्वर गर्ग ने संभाली कमान

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार भाजपा की ओर से भी बाहरी स्टार प्रचारक की जगह स्थानीय विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाले रखी. टिकट वितरण की घोषणा के बाद से विधायक निकाय चुनाव क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे है. गर्ग ने ज्यादातर वार्डों में दौरा करके पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को गिना कर भाजपा को जिताने की अपील की है.

निर्दलीय प्रत्याशियों से दोनों पार्टियों को डर

जालोर नगर परिषद में 40 वार्डों में से वार्ड नम्बर 27 से भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है. जबकि 39 वार्डों में चुनाव हो रहे है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस सहित 148 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे है. जिसमें कई ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा या कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ रहे है. जिसके कारण दोनों दलों के प्रत्याशियों की सांसे थमी हुई है. उनको निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण हारने का डर भी सता रहा है.

Intro:नगर परिषद क्षेत्र में 16 नवम्बर को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों में आज प्रसार प्रचार करने का अंतिम दिन था। जिसके कारण भाजपा व कांग्रेस दोनो बड़े दलों के नेताओं में सभा करके अपने अपने पार्टियों के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

Body:नगरीय निकाय चुनाव के प्रसार करने के अंतिम दिन कांग्रेस में मंत्री तो भाजपा में विधायक ने संभाली कमान
जालोर
जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में होने वाले चुनावों में प्रसार प्रचार करने का आज अंतिम दिन था। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस की तरफ से वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तो भाजपा की तरफ से जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाल रखी थी। दोनों नेताओं ने दिनभर शहर के अलग अलग वार्डों में सभा करके अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगाया।
कांग्रेस में सुखराम बिश्नोई ने संभाली कमान
जालोर जिले में दो जगह नगरीय चुनाव हो रहे है। एक जालोर नगर परिषद व दूसरा भीनमाल नगर पालिका में। दोनो जगह स्टार प्रचारक के तौर पर बाहर से बड़ा नेता तो कोई नहीं आया, लेकिन सांचोर से विधायक व वर्तमान कांग्रेस सरकार में वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दोनों जगह कमान संभाली। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे। जिसमें मंत्री बिश्नोई ने वर्तमान में कांग्रेस की सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों व आने वाले समय में कड़ी से कड़ी मिलाकर विकास करवाने के लिए कांग्रेस को जिताने की बात कहीं।
भाजपा में जोगेश्वर गर्ग ने संभाली कमान
नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बाहर से भाजपा के लिए स्टार प्रचारक कोई नहीं आया, लेकिन स्थानीय विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाले रखी। टिकट वितरण की घोषणा के बाद से विधायक निकाय चुनाव क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे है। गर्ग ने ज्यादातर वार्डों में दौरा करके खुद के पहले मंत्री रहते व पिछली भाजपा सरकार में किये गए विकास कार्यों को गिना कर भाजपा को जिताने की अपील की है।
निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण कांग्रेस व भाजपा की फूली हुई है सांसे
जालोर नगर परिषद में 40 वार्डों में से वार्ड नम्बर 27 से भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है। जबकि 39 वार्डों में चुनाव हो रहे है। जिसमें भाजपा व कांग्रेस सहित 148 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे है। जिसमें कई ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा या कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ रहे है। जिसके कारण दोनों दलों के प्रत्याशियों की सांसे थमी हुई है। उनको निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण हारने के डर सता रहा है।
बाईट- सुखराम बिश्नोई, वन व पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार
बाईट- जोगेश्वर गर्ग, जालोर विधायक

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.