जालोर. जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद में होने वाले चुनावों में प्रसार प्रचार करने का गुरुवार को अंतिम दिन रहा. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस की तरफ से वन एंव पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने तो वहीं, भाजपा की तरफ से जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाली. दोनों नेताओं ने दिनभर शहर के अलग-अलग वार्डों में सभा करके अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगे. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने क्षेत्र में पूरा जोर लगाया.
कांग्रेस में सुखराम बिश्नोई ने संभाली कमान
जालोर जिले में दो जगह नगरीय चुनाव हो रहे है एक जालोर नगर परिषद और दूसरा भीनमाल नगर पालिका में. ऐसे में किसी बाहरी स्टार प्रचार की जगह सांचोर से विधायक और वर्तमान कांग्रेस सरकार में वन एंंव पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दोनों जगह कमान संभाली. साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने वर्तमान में कांग्रेस की सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों और आने वाले समय में कड़ी से कड़ी मिलाकर विकास करवाने के लिए कांग्रेस को जिताने की बात कहीं.
पढ़ें- 49 नगर निकायों के लिए शाम 5 बजे थम गया चुनावी प्रचार, अब डोर टू डोर जाकर मांगेंगे वोट
भाजपा में जोगेश्वर गर्ग ने संभाली कमान
नगरीय निकाय चुनाव में इस बार भाजपा की ओर से भी बाहरी स्टार प्रचारक की जगह स्थानीय विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कमान संभाले रखी. टिकट वितरण की घोषणा के बाद से विधायक निकाय चुनाव क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांग रहे है. गर्ग ने ज्यादातर वार्डों में दौरा करके पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को गिना कर भाजपा को जिताने की अपील की है.
निर्दलीय प्रत्याशियों से दोनों पार्टियों को डर
जालोर नगर परिषद में 40 वार्डों में से वार्ड नम्बर 27 से भाजपा की तुलसी देवी निर्विरोध निर्वाचित हो गई है. जबकि 39 वार्डों में चुनाव हो रहे है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस सहित 148 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे है. जिसमें कई ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा या कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़ रहे है. जिसके कारण दोनों दलों के प्रत्याशियों की सांसे थमी हुई है. उनको निर्दलीय प्रत्याशियों के कारण हारने का डर भी सता रहा है.