ETV Bharat / state

अवैध बजरी खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पांच टैक्टर-ट्रॉली जब्त

जालोर के आहोर उपखंड पर प्रशासन ने अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई की है. उपखंड अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करके प्रशासन ने जवाई नदी के अलग-अलग नाकों से अवैध बजरी भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं.

Illegal Gravel Mining News, जालोर न्यूज
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 5:04 PM IST

आहोर (जालोर). जिले में हो रही अवैध बजरी खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. आहोर के उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर प्रशासन ने जवाई नदी के अलग-अलग नाकों पर अवैध बजरी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को आहोर थाने में सुपुर्द कर दिया गया है.

जालोर में प्रशासन ने अवैध बजरी खनन पर कसा शिकंजा

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

बता दें कि उपखण्ड अधिकारी ने रात में जवाई नदी पर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे कुआरड़ा और छिपरवाड़ा से तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए. वहीं भैंसवाड़ा से दो टैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रालियों को आहोर पुलिस थाने को सौंप दिया गया है. साथ ही जालोर खनन विभाग को कार्रवाही के लिए सूचना भी कर दी है. बजरी खनन पर प्रशासन की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

आहोर (जालोर). जिले में हो रही अवैध बजरी खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. आहोर के उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर प्रशासन ने जवाई नदी के अलग-अलग नाकों पर अवैध बजरी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को आहोर थाने में सुपुर्द कर दिया गया है.

जालोर में प्रशासन ने अवैध बजरी खनन पर कसा शिकंजा

पढ़ें- बड़ी खबरः पूर्व मुख्यमंत्रियों की आजीवन सुविधा पर राजस्थान हाईकोर्ट का ब्रेक...सरकारी बंगला भी करना होगा खाली

बता दें कि उपखण्ड अधिकारी ने रात में जवाई नदी पर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे कुआरड़ा और छिपरवाड़ा से तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए. वहीं भैंसवाड़ा से दो टैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं. जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रालियों को आहोर पुलिस थाने को सौंप दिया गया है. साथ ही जालोर खनन विभाग को कार्रवाही के लिए सूचना भी कर दी है. बजरी खनन पर प्रशासन की कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

Intro:प्रशासन ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा , अवैध रूप से परिवहन करते पांच टैक्टर ट्रोली किये जब्त ।

आहोर । अवैध रूप से बजरी खनन को लेकर आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसा है जिस पर जवाई नदी के अलग अलग नाको पर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे पांच टैक्टर ट्रोली जब्त किए है ।आपको बता दे कि उपखण्ड अधिकारी ने रात्रि में जवाई नदी के अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे कुआरडा व छिपरवाडा से तीन और अल सुबह एक टेक्टर भैसवाडा व कस्बे के जोधपुर चौराहे पर एक टैक्टर ट्रोली जब्त किये गए है । बजरी खनन में जब्त किए टेक्टर ट्रॉलियों को आहोर थाने में सुपुर्द कर दिया है। और इसकी जालोर खनन विभाग को कार्रवाही हेतु सूचना भी कर दी है । इधर प्रशासन द्वारा बजरी खनन पर लंबे समय से की गई कार्रवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

बाईट - प्रमोद कुमार , उपखण्ड अधिकारी आहोरBody:प्रशासन ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा , अवैध रूप से परिवहन करते पांच टैक्टर ट्रोली किये जब्त ।

आहोर । अवैध रूप से बजरी खनन को लेकर आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसा है जिस पर जवाई नदी के अलग अलग नाको पर अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे पांच टैक्टर ट्रोली जब्त किए है ।आपको बता दे कि उपखण्ड अधिकारी ने रात्रि में जवाई नदी के अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे कुआरडा व छिपरवाडा से तीन और अल सुबह एक टेक्टर भैसवाडा व कस्बे के जोधपुर चौराहे पर एक टैक्टर ट्रोली जब्त किये गए है । बजरी खनन में जब्त किए टेक्टर ट्रॉलियों को आहोर थाने में सुपुर्द कर दिया है। और इसकी जालोर खनन विभाग को कार्रवाही हेतु सूचना भी कर दी है । इधर प्रशासन द्वारा बजरी खनन पर लंबे समय से की गई कार्रवाही से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

बाईट - प्रमोद कुमार , उपखण्ड अधिकारी आहोरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.