जालोर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सामतीपुरा रोड स्थित रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. रेल की चपेट में आने से युवक का शरीर कई हिस्सों में टुकड़े होकर बिखर गया. वहीं इस घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंची. जब मौके पर आए तो शव को रेलवे ट्रेक से हटाने के लिए जो तरीका उपयोग किया गया, वो पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना था.
घटना के बाद शव को हटाने का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है. जिसमें दिख रहा कि एक व्यक्ति मृतक के हाथ को कपड़ा बांध कर घसीटते हुए रेलवे ट्रेक से शव को हटा रहा है और पुलिस के अधिकारी मूक दर्शक बनकर यह सब देख रहे हैं. इसी दौरान भीलड़ी-समदड़ी डेमू ट्रेन जालोर रेलवे स्टेशन से जोधपुर के लिए रवाना हो रही थी. नजदीकी स्टेशन से रवाना होने पर ट्रेन धीरे होने से रेलवे पटरी पर शव को देखकर ट्रेन रोक दी गई और शव ढकने के लिए कपड़ा दिया.
पढ़े: प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले 15 से अधिक बोर्ड और आयोगों में होगी राजनीतिक नियुक्तियां
जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के पास शव को हटाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी. शव को बिखरा देख ना तो किसी स्थानीय लोगो ने शव को हाथ लगाया न ही किसी पुलिसकर्मियों ने. वहीं पुलिस और नगर परिषद के कार्मिक के पास शव को हटाने को लेकर कोई व्यवस्था या फिर कपड़ा नहीं था, जिससे शव को ढका जा सके. वहीं मृतक की शिनाख्त सापनी निवासी मोहनलाल मेघवाल के रुप में हुई है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है. जिसके बाद शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.