जालोर. भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने जीत के साथ हैट्रिक लगाई है. लोकसभा चुनावों के परिणामों में देवजी पटेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी रतन देवासी को 2 लाख 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद देवजी पटेल मीडिया से बात की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए जालोर सिरोही के मतदाताओं का धन्यवाद दिया. इस दौरान देवजी पटेल ने कहा कि देश प्रगति के पथ पर मोदी के राज में आगे बढ़ेगा. गरीबों व व्यापारियों के हितों के लिए मोदी की सरकार कार्यकाल में निर्णय लिया जाएगा.
वहीं जब उनसे लगातार तीसरी बार जालोर सिरोही से सांसद बनने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हैट्रिक मेरी नहीं है यह हैट्रिक जालोर सिरोही की जनता की है. जिन्होंने वोट देकर आज यहां पहुंचाया है.