ETV Bharat / state

लम्बे इंतजार के बाद जालोर को मिलेगी सौगात, दशहरे पर चलेगी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन

जालोर के लोगों की ओर से लम्बे समय से यात्री गाड़ी शुरू करने की मांग की जा रही थी. जिस पर सरकार ने जोधपुर से अहमदाबाद तक साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की है. जो जालोर मेहसाणा से होते हुए जाएगी.

sabarmati express start,जालोर साबरमती एक्सप्रेस शुरुआत
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 9:28 PM IST

जालोर. समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड मार्ग पर लंबी दूरी के लिए ट्रेनों की नियमित सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सप्ताह में 5 दिन चलने वाली भगत की कोठी से साबरमती एक्सप्रेस की शुरुआत 8 अक्टूबर से की जा रही है. यह ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद तक वाया जालोर मेहसाणा से होते हुए जाएगी.

जोधपुर से अहमदाबाद तक साबरमती एक्सप्रेस की शुरुआत

स्टेशनों पर किया जाएगा स्वागत
जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को दशहरे के दिन सुबह 9.30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. जिसके बाद इस ट्रेन का जालोर के विभिन्न स्टेशनों पर स्वागत किया जाएगा. वहीं यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. जिसमें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को ट्रेन जोधपुर से जाएगी, वहीं बुधवार और रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी.

यह भी पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

19 सितम्बर को शुरू होनी थी ट्रेन
जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इसी ट्रेन की शुरुआत 19 सितम्बर को करना था. जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन 19 सितम्बर को श्राद्ध पक्ष होने के कारण स्थानीय नेताओं ने ट्रेन के उद्घाटन का समय आगे करने की मांग की थी. जिसके बाद रेलवे में संचालन रोक दिया था. अब वापस दशहरे के दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

यह रहेगा पहले दिन का टाइम टेबल
रेलवे जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. 10 बजे लूनी, 10.36 बजे समदड़ी, 11 बजे मोकलसर, 11.27 बजे जालोर, 11.44 बजे बागरा, 12.04 बजे मोदरा, 12.27 बजे भीनमाल, 12.52 बजे रानीवाड़ा, दोपहर 1.20 बजे धानेरा, शाम 3.20 बजे भीलड़ी, 4.30 बजे पाटन, 5.10 बजे महेसाना और 6.35 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी. उसके बाद यह ट्रेन इसी दिन रात 10.05 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी. उसके बाद रात 10.45 बजे पाटन, रात 1.40 बजे भीलड़ी, रात 2.21 बजे धानेरा, 2.49 बजे रानीवाड़ा, 3.36 भीनमाल, 3.41 मोदरा, 3.58 बजे बागरा, 4.13 बजे जालोर, 4.37 बजे मोकलसर, सवेरे 5.10 बजे समदड़ी, 5.57 बजे लूनी हेाते हुए 6.55 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी.

जालोर. समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड मार्ग पर लंबी दूरी के लिए ट्रेनों की नियमित सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सप्ताह में 5 दिन चलने वाली भगत की कोठी से साबरमती एक्सप्रेस की शुरुआत 8 अक्टूबर से की जा रही है. यह ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद तक वाया जालोर मेहसाणा से होते हुए जाएगी.

जोधपुर से अहमदाबाद तक साबरमती एक्सप्रेस की शुरुआत

स्टेशनों पर किया जाएगा स्वागत
जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को दशहरे के दिन सुबह 9.30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. जिसके बाद इस ट्रेन का जालोर के विभिन्न स्टेशनों पर स्वागत किया जाएगा. वहीं यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. जिसमें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को ट्रेन जोधपुर से जाएगी, वहीं बुधवार और रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी.

यह भी पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

19 सितम्बर को शुरू होनी थी ट्रेन
जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इसी ट्रेन की शुरुआत 19 सितम्बर को करना था. जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन 19 सितम्बर को श्राद्ध पक्ष होने के कारण स्थानीय नेताओं ने ट्रेन के उद्घाटन का समय आगे करने की मांग की थी. जिसके बाद रेलवे में संचालन रोक दिया था. अब वापस दशहरे के दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.

यह रहेगा पहले दिन का टाइम टेबल
रेलवे जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. 10 बजे लूनी, 10.36 बजे समदड़ी, 11 बजे मोकलसर, 11.27 बजे जालोर, 11.44 बजे बागरा, 12.04 बजे मोदरा, 12.27 बजे भीनमाल, 12.52 बजे रानीवाड़ा, दोपहर 1.20 बजे धानेरा, शाम 3.20 बजे भीलड़ी, 4.30 बजे पाटन, 5.10 बजे महेसाना और 6.35 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी. उसके बाद यह ट्रेन इसी दिन रात 10.05 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी. उसके बाद रात 10.45 बजे पाटन, रात 1.40 बजे भीलड़ी, रात 2.21 बजे धानेरा, 2.49 बजे रानीवाड़ा, 3.36 भीनमाल, 3.41 मोदरा, 3.58 बजे बागरा, 4.13 बजे जालोर, 4.37 बजे मोकलसर, सवेरे 5.10 बजे समदड़ी, 5.57 बजे लूनी हेाते हुए 6.55 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी.

Intro:जिले के लोगों द्वारा लम्बे समय से यात्री गाड़ी शुरू करने की मांग की जा रही थी। जिस पर इस बार सरकार द्वारा भगत की कोठी जोधपुर से साबरमती अहमदाबाद तक ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। जिससे जालोर शहरवासियों में खुशी का माहौल है।



Body:लम्बे इंतजार के बाद मिल गई खुशी, दशहरे पर चलेगी भगत की कोठी- साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन
जालोर
मीटरगेज से ब्रॉडगेज बने एक दशक के समय बीतने के बावजूद समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड मार्ग पर लंबी दूरी के लिए ट्रेनों की नियमित सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब सप्ताह में 5 दिन चलने वाली भगत की कोठी से साबरमती एक्सप्रेस की शुरुआत दशहरे के दिन 8 अक्टूम्बर को हो रही है। यह ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद तक वाया जालोर मेहसाणा होते जाएगी। जिससे कारण जालोर जिले के लोगों के लिए दशहरे की खुशी दोगुनी हो जाएगी। इस दिन जोधपुर से भगत की कोठी से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को दशहरे के पर्व पर सवेरे 9.30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके बाद जालोर के विभिन्न स्टेशनों पर इसका स्वागत किया जाएगा।
सप्ताह में 5 दिन चलेगी ट्रेन
समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड लम्बी दूरी की रेलों को लम्बे से तरस रहा था, लेकिन अब भगत की कोठी से जोधपुर तक ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। जिसमें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को ट्रेन जोधपुर से जाएगी, वहीं बुधवार व रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी।
19 सितम्बर को शुरू होनी थी ट्रेन, श्राद्ध पक्ष के कारण संचालन रोका
जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इसी ट्रेन की शुरुआत 19 सितम्बर को करना था। इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन 19 सितम्बर को श्राद्ध पक्ष होने के कारण स्थानीय नेताओं ने ट्रेन के उद्घाटन का समय आगे करने की मांग की थी। जिसके बाद रेलवे में संचालन रोक दिया था। अब वापस दशहरे को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यह रहेगा पहले दिन का टाइम टेबल
रेलवे जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 8 अक्टूबर को सवेरे 9.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उसके बाद 10 बजे लूनी, 10.36 बजे समदड़ी, 11 बजे मोकलसर, 11.27 बजे जालोर, 11.44 बजे बागरा, 12.04 बजे मोदरा, 12.27 बजे भीनमाल, 12.52 बजे रानीवाड़ा, दोपहर 1.20 बजे धानेरा, शाम 3.20 बजे भीलड़ी, 4.30 बजे पाटन, 5.10 बजे महेसाना और 6.35 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। उसके बाद यह ट्रेन इसी दिन रात 10.05 बजे साबरमती स्टेशन से रवाना होगी। उसके बाद रात 10.45 बजे पाटन, रात 1.40 बजे भीलड़ी, रात 2.21 बजे धानेरा, 2.49 बजे रानीवाड़ा, 3.36 भीनमाल, 3.41 मोदरा, 3.58 बजे बागरा, 4.13 बजे जालोर, 4.37 बजे मोकलसर, सवेरे 5.10 बजे समदड़ी, 5.57 बजे लूनी हेाते हुए 6.55 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी।

बाईट- बाइट- हेमंत कुमार, दुकानदार
बाइट- नवाब खान सिलावट, शहरवासी
बाइट- हीराचंद भंडारी, यात्री गाड़ी संघर्ष समिति अध्यक्ष


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.