रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा क्षेत्रभर में शुक्रवार सुबह से ही घने कोहरे सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित रहा. सुबह 4 बजे से ही कोहरा छा गया और सर्दी ने भी जोर पकड़ लिया. सुबह 8 बजे कोहरे ने पूरे क्षेत्र के धरातल को अपने आवरण में समेट लिया.
वहीं 9 बजे तक भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो पाए. उपखंड क्षेत्र में मौसम अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को काफी ठंडा रहा. यहां सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था और उसके साथ हालात इस कदर बने हुए थे कि सुबह 8 बजे आसपास के लोग नजर नहीं रहे थे.
यह भी पढ़ें- जालोर: लावारिस मिले बच्चे को गोद देकर भावुक हुए कलेक्टर
बताया जा रहा है कि वाहन चालकों सफर के लिए के लिए हैडलाइट जलानी पड़ी. सुबह 10 बजे कोहरा छटा तो लोगों को थोड़ी राहत मिली. दुकानदार सर्दी से राहत पाने के लिए दुकानों के बाहर अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आए.