रानीवाड़ा (जालौर). राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की ओर से अपनी मांगों को लेकर सोमवार से जारी अनिश्चितकालिन हड़ताल के चलते कस्बे में शुक्रवार को भी बैंक बंद रहा. जिसके कारण आमजन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण बैंक में गांव के लोग, मानरेगा में काम करने वले लोग और गरीब लोग पैसा जमा करते हैं और पैसा निकालते है. बैंक बंद हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि प्रबंधन वर्ग की दण्डात्मक और दमनकारी नितियों के विरोध में बैंक यूनियन की ओर से सोमवार को अनिशिचतकालीन हड़ताल शुरू की गई थी, जो शुक्रवार तक भी जारी है. ऐसे में रानीवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों और ग्रामीणों को नकदी निकासी और जमा करने समेत विभिन्न बैंकिग कार्य नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को बिना कामकाज के घर लौटना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- सुमन-अर्चना के सियासी जंग में कालीचरण सराफ की एंट्री
बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिनों से बैंक बंद होने से लाखों रुपए का लेन-देन प्रभावित हुआ है. इस दौरान सुरेश जोशी औक कांतिलाल चौधरी ने बताया कि राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में ग्रामीण क्षेत्र के अधिक उपभोक्ता होने से उनको खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांव ग्रामीण बैंक में विभिन्न बैंकिंग कार्य करवाने के लिए दूरदराज से आते हैं लेकिन मरुधरा ग्रामीण बैंक बंद होने की वजह से ग्रामीणों को बिना कामकाज के ही घर लौटना पड़ रहा है.