जालोर. जिले चांदराई गांव में राठौड़ कृषि फार्म पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए. इसमें जालोर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर पीसीसी सदस्य उमसिह चांदराई निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं संरक्षक पद पर भंवरलाल मेघवाल, चैयरमेन पद पर सर्जनसिह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालसिंह सांखला, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार जांगीड़, सुनील गुर्जर, शकील परवेज, राजकुमार सोनगरा, देवानंद जोधवाणी, सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव हिम्मत सिंह सोलंकी, राजेन्द्र गुर्जर, गजराज टांक, मुनसिंह राठौड़, जयसिंह इंदा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सांखला, आयोजन सचिव जीतेंद्र सिंह सांखला, कार्यकारिणी सदस्य मदनसिह राठौड़, महबूब खान, रंगा राम मेघवाल, हिरालाल सोलंकी, वचनाराम राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए.
पढ़ें: कोटा: चोरों ने बोला बाबा रामदेव मंदिर में धावा, दानपेटी से चुराए 35 हजार रुपए
इस दौरान नव निर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को माला, स्मृति चिन्ह एवं साफा पहनाकर बधाई दी. वहीं, राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल ने नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष उमसिह चांदराई को बधाई देते हुए कहा कि जालोर जिले के लोगों में शुरू से ही फुटबॉल खेल के प्रति लगाव रहा है. ऐसे में उमसिह चांदराई के अध्यक्ष बनने से जिले में फुटबॉल खेल को और बढ़ावा मिलेगा. वहीं, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को फुटबॉल खेल के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया. साथ ही जालोर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमसिह चांदराई ने सभी का आभार व्यक्त किया व संबोधित करते हुए कहा कि इस पद को जिम्मेदारी से निभाते हुए सम्पर्ण भाव से काम करके ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ कर प्रेरित करते हुए युवाओं को खेल जगत में आगे बढ़ाएंगे.
पढ़ें: बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव की तेज की तैयारी, पर्यवेक्षकों के सामने टिकट दावेदारों ने दिखाई ताकत
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि फुटबॉल से जुड़े संसाधनों को उपलब्ध करवाएंगे. सभी के साथ मिलकर जिले को फुटबॉल में अग्रिम स्थान पर लाएंगे. चांदराई ने कहा कि आने वाले समय में जिले की पूरी कार्यकारिणी के सहयोग से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान की कमी को हम सब मिलकर सुधारने का काम करेंगे. इस मौके जालोर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जगदीश गोदारा राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत चेयरमैन जयनारायण गहलोत जालोर जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह भाटी कांग्रेस नेता आम सिंह परिहार, भभूत सिंह भाडू, हरिराम विश्नोई, गणपतसिह सिसोदिया, जगदीश गोदारा, वलदरा सरपंच रामसिह, पावटा सरपंच तेजसिह व भंवर सिंह खिंची सहित राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं राजस्थान के समस्त जिलों के अध्यक्ष एवं सचिवगण सहित जालोर फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे.