जालोर. कोरोना को लेकर आने वाली वैक्सीन, आधार सीडिंग व हाल में हुए पंचायतीराज चुनावों को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. वीसी में जिले के समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जिला प्रमुख, उप प्रमुख व प्रधान, उपप्रधान के निर्वाचन, राशनकार्ड को आधार से सीडिंग एवं कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को होने वाले प्रधान, उप प्रधान चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सजगता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिला कलेक्टर गुप्ता ने जिले के समस्त ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के तहत ब्लाॅक लेवल टास्क फाॅर्स के गठन के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए अपने-अपने ब्लाॅक में सैम्पलिंग बढ़ाए जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए.
पढ़ें- MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे जयपुर...पायलट ने की मुलाकात
उन्होंने कोरोना संक्रमित के आवास पर सूचना चस्पा करने सहित दवाइयों की उपलब्धता के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. जिला कलेक्टर ने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को राशन कार्ड को आधार कार्ड से सीडिंग करने की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए त्वरितता से लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, कर्मचारियों को पंचायत चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतगणना शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपादित करवाने के लिए धन्यवाद दिया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल ने प्रधान उपप्रधान चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आवश्यक संधारित किए जाने वाले प्रपत्रों के बारे में बताया.